[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का पहला गाना ‘हुआ मैं’ (Hua Main) आज, 11 अक्टूबर को रिलीज हो गया है। गाने में रणबीर-रश्मिका की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। वीडियो में दोनों बेपरवाह एक-दूसरे को लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं। गाने में रणबीर क्लीन-शेव में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं रश्मिका इंडियन लुक में अपने फैंस का अटेंशन खींच रही हैं। ‘हुआ मैं’ गाने को राघव चैतन्य और प्रीतम ने गाया है जबकि इसके लिरिक्स को मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखा है। फिल्म ‘एनिमल’ का ये ‘हुआ मैं’ गाना भूषण कुमार की टी-सीरीज पर स्ट्रीम हो रहा है। फैंस को गाना खूब पसंद आ रहा है। इस गाने को अब तक 12 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर पहली बार गैंगेस्टर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में अनिल कपूर उनके पिता का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में बॉबी देओल भी हैं। टीजर में बॉबी देओल खलनायक की भूमिका निभाते दिखाई दिए हैं। फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी।
[ad_2]
Source link