Canada Car Accident Photos Update; Lapu Lapu Festival | Vancouver News | कनाडा के वैंकूवर में कार ने भीड़ को रौंदा: कई लोगों की मौत, 30 साल का एशियाई युवक हिरासत में; ‘लापू-लापू’ फेस्टिवल मना रहे थे लोग

[ad_1]

ओटावा1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

घटनास्थल पर घायल पड़े लोगों की तस्वीर। कार ने इसी रोड पर लोगों को कुचला था।

कनाडा के वैंकूवर में एक कार ने भीड़ को कुचल दिया। हमले में कई लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। मरने वालों का आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है।

वैंकूवर पुलिस ने X में पोस्ट कर बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार रात 8:00 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे) फिलीपींस कम्युनिटी के त्योहार ‘लापू-लापू’ के दौरान हुई।

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात E-43 एवेन्यू और फ्रेजर पर एक स्ट्रीट फेस्टिवल में भीड़ में एक कार घुसने से कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। वह एशियाई मूल का बताया जा रहा है।

इस काली SUV ने ही फेस्टिवल मना रहे लोगों को कुचला।

इस काली SUV ने ही फेस्टिवल मना रहे लोगों को कुचला।

हादसे में SUV का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया।

हादसे में SUV का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया।

पुलिस ने 30 साल के एशियाई मूल के युवक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने 30 साल के एशियाई मूल के युवक को हिरासत में ले लिया है।

कनाडा के पीएम बोले- घटना से बेहद दुखी हूं

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि वे इस घटना से काफी दुखी हैं। उन्होंने X पर लिखा, ‘मैं मारे गए और घायल हुए लोगों के प्रियजनों, फिलिपिनो-कनाडाई समुदाय और वैंकूवर के सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस दुख में हम सभी आपके साथ हैं। हम स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और हमारे फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स के आभारी हैं।’

वैंकूवर के मेयर केन सिम ने कहा, ‘आज के लापू लापू दिवस कार्यक्रम में हुई भयावह घटना से मैं स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों और इस बेहद कठिन समय में वैंकूवर के फिलिपिनो समुदाय के साथ हैं।’

मौके पर मौजूद पुलिस और मेडिकल टीम की तस्वीरें…

मौके पर फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स ने पहुंचकर घायलों को मदद पहुंचाई।

मौके पर फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स ने पहुंचकर घायलों को मदद पहुंचाई।

लापू लापू ब्लॉक पार्टी के पास फ्रेजर स्ट्रीट पर मौजूद पुलिस।

लापू लापू ब्लॉक पार्टी के पास फ्रेजर स्ट्रीट पर मौजूद पुलिस।

लापू लापू ब्लॉक पार्टी की जगह पर एक एंबुलेंस खड़ी एक एंबुलेंस।

लापू लापू ब्लॉक पार्टी की जगह पर एक एंबुलेंस खड़ी एक एंबुलेंस।

——————————-

ये खबरें भी पढ़ें…

जर्मनी के मैनहेम में लोगों पर जानबूझकर कार चढ़ाई: 2 की मौत, 25 घायल

जर्मनी के मैनहेम में एक कार्निवल के दौरान कार चालक ने जानबूझकर पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। जर्मनी के बिल्ड न्यूज पेपर के मुताबिक इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 घायल हुए हैं। जर्मनी में तीन महीने के अंदर कार से लोगों पर हमले की यह तीसरी घटना थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

अमेरिका में न्यू-ईयर मना रहे लोगों को ट्रक से रौंदा:15 की मौत, 35 घायल; हमलावर ने फायरिंग भी की

अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू ऑर्लियंस शहर में एक जनवरी को एक शख्स ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए। शहर की सबसे व्यस्तम बॉर्बन स्ट्रीट पर हजारों लोग जश्न मना रहे थे। अचानक एक गाड़ी भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *