[ad_1]
![]()
नई दिल्ली: इजराइल और फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास (Israel-Hamas War) में बीते चार दिनों से संघर्ष और खुनी हमलों का दौर जारी है। बता दें कि, बीते शनिवार यानी 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर एक के बाद एक 5000 रॉकेट दागकर कई सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके मुंहतोड़ जवाब में इजराइल ने भी काउंटर अटैक करते हुए युद्ध की घोषणा कर दी।
वहीं सोमवार (9 अक्टूबर) को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि, अभी हमास पर एक्शन बस शुरू हुआ है, जंग उन्होंने शुरू की, ख़त्म हम करेंगे। इधर अमेरिका भी अब इजराइल के लिए गोला बारूद भेज कर जंग में पानी एंट्री दर्ज करवा चूका है तो वहीं रूसी राष्ट्रपति ने फलस्तीन का निर्माण जरूरी बताया है।
क्या हैं अब तक के हालात
वहीं मामले पर न्यूज एजेंसी PTI कि मानें तो, जंग दोनों ओर से मिलाकर 1800 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 2300 हजार से भी ज्यादा लोग घायल है।वहीं, गाजा पट्टी में 830 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है और यहां 4,250 लोग घायल हुए हैं। इसके सतह ही इजरायली सेना का दावा है कि उसने अपने इलाके में 1500 आतंकियों को मार गिराया है।
PM मोदी ने की नेतन्याहू से बात
इस घटना बाबत PM मोदी ने बीते मंगलवार (10 अक्टूबर) को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत के लोग उनके देश के साथ दृढ़ता से खड़े हैं। वहीं, नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जवाबी हमलों के बीच पीएम मोदी को फोन कर स्थिति के बारे में अपडेट साझा किया।
वहीं PM मोदी अपने ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट किया, “मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फोन कॉल के लिए और मौजूदा हालात पर जानकारी देने के लिए उन्हें शुक्रिया अदा करता हूं। भारत की जनता इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से इजराइल के साथ खड़ी है। भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की पुरजोर और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।”
अमेरिका भेज रहा इजरायल को मदद
इधर अब इजरायल-हमास जंग में अमेरिका भी प्रवेश कर चूका है। जानकारी दें कि बीते मंगलवार देर रात गोला-बारूद से लैस एक अमेरिकी प्लेन इजरायल पहुंचा है। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हथियारों को ले जाने वाले इस अमेरिकी विमान में बेहद हाइटेक गोला-बारूद हैं। वहीं बीते मंगलवार देर शाम अमेरिका से उड़ान भरकर इस विमान ने देर रात इजरायल के नेबातिम एयर बेस पर लैंडिंग की। ऐसा भी माना जा रहा है कि, अमेरिका ने यह गोला-बारूद ऐसे समय की तैयारी के लिए भेजा है, जब यह युद्ध किसी निर्णायक मोड़ पर पहुंच जाएगा।
आज ब्लिंकन पहुचेंगे इजरायल
हालांकि इससे पहले अब तक अमेरिका इस जंग में इजरायल के लिए पूरा समर्थन तो कर ही रहा था, लेकिन गोला-बारूद की सप्लाई शुरू के बाद और भी कई अमेरिकी विमान गोला-बारूद लेकर इजरायल पहुंच सकते हैं। वहीं ख़बरों के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज यानी 11 अक्टूबर को इजरायल के दौरे पर पहुंच सकते हैं। अपने इजरायल टूर को लेकर उन्होंने पहले ही अंदेशा जता दिया था।
व्लादिमीर पुतिन बोले- फलस्तीन आवश्यक, ईरान का फलस्तीन को समर्थन
इधर हमास और इजरायल की जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पूरे जोश के साथ फलस्तीन का निर्माण जरूरी बताया। उन्होंने साफ़ कहा कि ‘स्वतंत्र संप्रभु’ फलस्तीनी स्टेट का निर्माण एक जरुरी ‘आवश्यकता’ है। रूसी राष्ट्रपति ने इजरायल-गाजा संघर्ष को अमेरिकी मध्य पूर्व नीति की विफलता करार दिया। वहीं ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बीते मंगलवार को फलस्तीनियों के समर्थन की बात कही। साथ ही हमास के हमले में ईरान का हाथ होने से इनकार किया।
[ad_2]
Source link
