Atul Maheshwari Scholarship: Truth, Hard Work And Dedication Are The Key To Success – Amar Ujala Hindi News Live

जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी है अच्छा इंसान बनना। यह केवल सच्चाई, मेहनत और समाज के लिए कुछ बेहतर करने से ही संभव है। यही मूलमंत्र आपको जीवन में ऊंचाइयों तक ले जाएगा और निरंतर प्रेरित करेगा। यह बातें मंगलवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति समारोह में समूह चेयरमैन राजुल माहेश्वरी ने छात्र-छात्राओं से मुलाकात के दौरान कहीं। उन्होंने सभी को सफलता के कई मूलमंत्र दिए।

Trending Videos

राजुल माहेश्वरी ने छात्रों को इंटरनेट का सकारात्मक उपयोग करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट को अपने अधीन रखिए, उसे अपना मालिक न बनने दीजिए। उन्होंने अमर उजाला के इतिहास से छात्रों को अवगत कराया और सवालों के जवाब भी दिए। एक छात्र ने सवाल किया कि व्यक्ति कब सफल बनता है तो उन्होंने कर्म पर आधारित जीवन जीने की सलाह दी और सीखने की ललक को बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सफलता कुछ हद तक भाग्य पर भी निर्भर करती है।

एक अन्य छात्र ने जब सफल व्यक्ति की प्राथमिकताओं के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि व्यक्ति को पहले अपनी रुचियों को समझना चाहिए और फिर अभिभावकों व शिक्षकों से मार्गदर्शन लेना चाहिए। कई बार हम स्वयं सही-गलत का निर्णय नहीं कर पाते। ऐसे में उनका सहयोग मददगार होता है। इसके अलावा उन्होंने अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति शुरू करने के उद्देश्य के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि छात्रवृत्ति योग्य छात्रों को मिले, ताकि वे जीवन में अच्छा मुकाम हासिल करें। छात्रवृत्ति का नाम अतुल माहेश्वरी के नाम पर रखने के पीछे उन्होंने बताया कि अतुल जी ने अमर उजाला को नई दिशा दी थी। उनके नवाचार और योगदान की स्मृति में इस छात्रवृत्ति की शुरुआत की गई। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक तन्मय माहेश्वरी और अध्यक्ष वरुण माहेश्वरी भी मौजूद रहे।

 अखबार छपने की प्रक्रिया को जाना

समारोह में आए बच्चों का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने अमर उजाला के कार्यालय का भ्रमण किया, जहां उन्होंने अखबार छपने की प्रक्रिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के संचालन को जाना। स्टूडियो में उन्होंने टेलीप्रॉम्प्टर पर खबरें भी पढ़ीं।

आज भारत-पाकिस्तान सीमा का दौरा करेंगे छात्र 

छात्र बुधवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर कैंट जाएंगे, जहां वे भारत-पाकिस्तान सीमा पर जवानों से मिलकर देश सेवा के बारे में जानेंगे।

पिछली बार भी मिली थी छात्रवृत्ति

कार्यक्रम में शामिल चार होनहार छात्र ऐसे थे, जिन्हें पिछले वर्ष भी छात्रवृत्ति मिली थी। दूसरी बार छात्रवृत्ति पाकर उनका परिवार बहुत खुश है। परिजनों ने कहा कि अमर उजाला के प्रयास से हमारे बच्चों की पढ़ाई की राह आसान हो गई है। बच्चे भविष्य में और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति 2024: परीक्षा का परिणाम घोषित, 80 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी ग्रामीण पृष्ठभूमि से

हम अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के बारे में अन्य छात्रों को भी बताएंगे, ताकि उन्हें भी मदद मिल सके। दूसरी बार अमर उजाला के ऑफिस में आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *