JD Vance will spend 3 nights in Rambagh’s Grand Presidential Suite | आज जयपुर आएंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति,190 साल पुराने पैलेस में रुकेंगे: होटल में घूमने के लिए विंटेज कार रहेगी, गोल्ड की कटलरी में परोसा जाएगा खाना – Jaipur News

[ad_1]

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस आज (सोमवार) रात जयपुर पहुंचेंगे। वह चार दिन (21 अप्रैल से 24 अप्रैल) तक जयपुर के रामबाग पैलेस में रुकेंगे। 190 साल पुराने रामबाग पैलेस में वेंस और उनके परिवार के लिए ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट तैयार किया गया

.

होटल मैनेजमेंट ने वेंस के ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के लिए भी विशेष तैयारियां की हैं। पैलेस एरिया में घूमने के लिए उन्हें स्पेशल विंटेज कार और बग्गी उपलब्ध कराई जाएगी। सोने की थाली में खाना परोसा जाएगा। इन बर्तनों पर वेंस के साथ उनके परिवार वालों के नाम लिखा होगा।

रामबाग पैलेस पहुंचने पर राजस्थानी कलाकार लोकगीत गाकर स्वागत करेंगे। रामबाग पैलेस में वेंस के प्राइवेट स्टाफ के साथ ही ताज ग्रुप के बेस्ट शेफ दुनियाभर के लजीज व्यंजन तैयार करेंगे। इसमें राजस्थानी व्यंजन भी शामिल होंगे।

विदेशी मेहमान के मनोरंजन के लिए राजस्थानी और देश के अन्य राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिए कठपुतली शो कराया जाएगा।

पैलेस एरिया में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस के घूमने के लिए स्पेशल विंटेज कार और बग्गी को तैयार किया गया है।

ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट वेंस रामबाग पैलेस के सबसे महंगे ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट में रुकेंगे, जो 1 हजार 798 स्क्वायर फीट बड़ा है। इस सुईट में गार्डन व्यू बेडरूम के साथ ही एक ग्रैंड लाउंज, प्राइवेट टैरेस, प्राइवेट गैलरी और गार्डन वॉक एरिया शामिल है। इसके साथ रेड रेयर मार्बल का स्पेशल जकूजी बाथरूम भी इस सुईट में है।

सुईट को वेंस के परिवार की तस्वीरों से सजाया गया वेंस की पसंद को ध्यान में रखते हुए सुईट को उनके परिवार की तस्वीरों से सजाया गया है। सुईट के आसपास खास फूलों से डेकोरेशन भी किया गया है। 24 घंटे डॉक्टर और नर्स भी तैनात रहेंगे।

ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट को अमेरिकी उप राष्ट्रपति के अनुसार सजाया गया है। (फाइल फोटो)

ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट को अमेरिकी उप राष्ट्रपति के अनुसार सजाया गया है। (फाइल फोटो)

24 अप्रैल तक आम आदमी के लिए बंद हुआ रामबाग 24 अप्रैल तक रामबाग पैलेस को आम आदमियों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बुकिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी रामबाग पैलेस में तैनात रहेंगे। रामबाग पैलेस और आसपास के इलाके को नो फ्लाई जोन बनाया गया है। इस दौरान उपराष्ट्रपति और उनके परिवार के साथ ही अमेरिका से आने वाले डेलिगेट्स भी रामबाग में ही रहेंगे।

मैक्रों-मोदी भी कर चुके है डिनर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी अपने जयपुर दौरे के दौरान होटल रामबाग पैलेस पहुंचे थे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर किया था। दुनियाभर के कई नामचीन लोग इस होटल में स्टे कर चुके हैं। बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन को भी रामबाग होटल बेहद पसंद है। वह कई जगह इसका जिक्र भी कर चुके हैं। वे जब भी जयपुर आते हैं, रामबाग के प्रेसिडेंशियल सुईट में रूकना पसंद करते हैं।

आगे देखिए जेम्स डेविड के जयपुर दौरे की तैयारियां…

रविवार दिन में जयपुर में जेम्स डेविड के आने जाने के रास्तों पर सुरक्षा के लिए रिहर्सल की गई।

रविवार दिन में जयपुर में जेम्स डेविड के आने जाने के रास्तों पर सुरक्षा के लिए रिहर्सल की गई।

जलमहल के आसपास से थड़ियों और गुमटियों को हटाया गया।

जलमहल के आसपास से थड़ियों और गुमटियों को हटाया गया।

आमेर महल की दीवारों और कुर्सियों पर पेंट किया गया।

आमेर महल की दीवारों और कुर्सियों पर पेंट किया गया।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे की यह खबर भी पढ़िए… अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में 7-IPS समेत 2400 जवान रहेंगे:जयपुर के हॉस्पिटल में हर ब्लड ग्रुप की 5 यूनिट रिजर्व, मिलने वालों का कोरोना टेस्ट होगा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस के जयपुर दौरे को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वेंस की सुरक्षा में 7 IPS अधिकारी, 20 एडिशनल डीसीपी, 40 एसीपी, 300 एएसआई, एसआई और सीआई लगाए जाएंगे। (पूरी खबर पढ़ें)

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *