JAAT Review Live: दमदार है ‘जाट’ का फर्स्ट हॉफ, थिएटर्स में छा गया सनी देओल का ‘सॉरी बोल’

[ad_1]

Live now

Last Updated:

JAAT Movie Review: 2 साल पहले सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर भूचाल मचा दिया था. अब एक बार फिर सनी अपने ढाई किलो के हाथ के दमदार एक्शन के साथ पर्दे पर लौटे हैं. सनी की ‘जाट’ ने रिलीज के…और पढ़ें

दमदार है 'जाट' का फर्स्ट हॉफ, थिएटर्स में छा गया सनी देओल का 'सॉरी बोल'

सनी देओल की ‘जाट’ आज रिलीज हो रही है.

नई दिल्ली. सनी देओल, रणदीप हुड्डा और सैयामी खेर स्टारर फिल्म ‘जाट’ आज थिएटर्स में रिलीज हो गई हैं. सिनेमाघरों में आते ही फिल्म ने तहलका मचा दिया है. इस मच अवेटेड फिल्म से सनी 2 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. साउथ और नॉर्थ के तड़के के साथ पर्दे पर आई जाट एक हाई ऑक्टेन एक्शन ड्रामा है जिसमें आप सनी पाजी के ढाई किलो के हाथ की पूरी ताकत देख सकते हैं.

फिल्म की एडवांस बुकिंंग को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है. गोपीचंद मालिनी के निर्देशन में बनी इस पैन इंडिया फिल्म में नॉर्थ और साउथ दोनों का तड़का एक साथ देखने को मिलेगा. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक जाट की एडवांस बुकिंग के शुरुआती आंकड़े फिल्म की मजबूत शुरुआत की ओर इशारा करते दिख रहे हैं. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे के 2.37 करोड़ रुपए के एडवांस टिकट सेल किए हैं. एडवांस बुकिंग में जाट के 1.13 लाख टिकट बिके थे.

फिल्म का पूरा रिव्यू बस कुछ ही देर में न्यूज18 हिंदी पर पढ़ें

दमदार है जाट का पहला पार्ट

‘जाट’ में साउथ की फील दे रहा सनी देओल का लुक. गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी फिल्म में नॉर्थ और साउथ का जबरदस्त तड़का मिला है.

JAAT Movie Review LIVE- विनीत कुमार ने किया पर्दाफाड़ एक्शन

जाट मूवी रिव्यू लाइव- विक्की कौशल के साथ छावा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले विनीत कुमार जाट में धांसू एक्शन करते दिखते हैं. पिछली फिल्म में शब्दों के महारथी, इस बार एक्शन के महारथी बन उभरे हैं.

JAAT Movie Review LIVE- सनी से कम नहीं रणदीप हुड्डा

‘जाट’रिलीज लाइव: रणदीप हुड्डा का अनदेखा अवतार दिखा. फिल्म में वो भी सनी देओल से कम नहीं हैं. उनके हिस्से भी पूरा एक्शन आया है.

सलमान खान की ‘सिकंदर’ को धूल चटाएगी ‘जाट’

सलमान खान की ‘सिकंदर’ पहले ही दिन से बॉक्स-ऑफिस पर हांफते दिख रही है. धीरे-धीरे रेंगते-रेंगते फिल्म ने कमाई की, लेकिन जाट की रिलीज के बाद सिकंदर की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. सनी देओल की हाई ऑक्टेन एक्शन ड्रामा का सलमान की फिल्म पर बुरा असर पड़ने वाला है. पहले से ही लोगों पर असर डालने में फुस्स रही सिकंदर की अब जाट से तुलना फिल्म की कमाई में अडंगा डाल सकती है.

फुल पैसा वसूल है ‘Jaat’, तालियों और सीटियों से गूंजे थिएटर

सनी देओल ‘गदर 2’ के 2 साल बाद पर्दे पर लौटे हैं. उनकी फिल्म ‘जाट’ का जादू पहले ही दिन से दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. लोगों ने इस ब्लॉकबस्टर एक्शन मसाला फिल्म बताया है. पहला शो देखने के बाद थिएटर से निकलते ही ऑडियंस ने फिल्म की तारीफों के पुल बांधे हैं.

 

‘जाट’ के आगे लोगों ने ‘पुष्पा’ को भी बताया फीका

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म का पहला शो देखते ही ऑडियंस ने सनी पाजी की फिल्म को ब्लॉबस्टर बता डाला है.

‘जाट’ के लिए सनी देओल ने वसूली भारी भरकम फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनी देओल ने ‘जाट’ के लिए भारी-भरकम फीस वसूली. 200 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी की एक चौथाई एक्टर की फीस में लगी. जाट के लिए सनी को 50 करोड़ रुपए मिले हैं, जो उनकी पिछली फिल्म ‘गदर 2’ से काफी ज्यादा है.  गदर 2 के लिए सनी देओल ने 20 करोड़ रुपए चार्ज किए थे.

homeentertainment

दमदार है ‘जाट’ का फर्स्ट हॉफ, थिएटर्स में छा गया सनी देओल का ‘सॉरी बोल’

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *