Japan Nikkei 225 Stock Index Up Five Percent As World Markets Gyrate Under Tariffs Uncertainty – Amar Ujala Hindi News Live

टैरिफ वॉर के बीच सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। हालांकि मंगलवार को तस्वीर बदली नजर आई और एशियाई बाजारों में बढ़ोतरी देखी गई। जापान का निकेइ 225 शेयर सूचकांक एक दिन पहले 8 प्रतिशत गिरा, लेकिन मंगलवार को इसमें 5.5 प्रतिशत की तेजी देखी गई। सोमवार को एशियाई बाजारों में भारी गिरावट आई। हांगकांग के शेयरों में 13.2% की गिरावट आई, जो एशियाई वित्तीय संकट के दौरान 1997 के बाद सबसे खराब दिन रहा।

Trending Videos

मंगलवार को संभले एशियाई बाजार

राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा दुनिया के कई देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने के एलान के बाद सोमवार को अमेरिका समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट आई। अमेरिकी शेयर बाजार भी धड़ाम हुआ। वहीं मंगलवार को जापान के टोक्यो में बाजार खुलने के आधे घंटे बाद निकेइ 225 बढ़त के साथ 32,819.08 अंक पर पहुंच गया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में भी 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में भी तेजी देखी गई। 

ये भी पढ़ें- US vs China: चीन के जवाबी टैरिफ के बाद भड़के राष्ट्रपति ट्रंप, कहा- अमेरिका लगाएगा 50% का अतिरिक्त टैरिफ

सोमवार को भारी गिरावट से खुले थे बाजार

सोमवार को एसएंडपी 500 में 0.2% की गिरावट आई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 349 अंक या 0.9% की गिरावट आई, और नैस्डैक कंपोजिट में 0.1% की बढ़त दर्ज की गई। तीनों इंडेक्स में दिन की शुरुआत भारी गिरावट से हुई। इसके बाद दुनिया के अन्य हिस्सों में भी गिरावट के बाद डॉव जोंस में 1,700 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि बाद में इसमें लगभग 900 अंकों की बढ़त हुई। इस बीच, एसएंडपी 500 4.7% की गिरावट से 3.4% की उछाल पर पहुंच गया, जो बीते कई वर्षों में इसकी सबसे बड़ी उछाल है।

इस उठा-पटक के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें ट्रंप ने लिखा कि चीन ने अमेरिका पर जो 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, अगर उसे 24 घंटे में नहीं हटाया तो चीन पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। इससे अमेरिका और चीन में ट्रेड वार रुकने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं और इसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ना तय है। 

ये भी पढ़ें- अमेरिकी टैरिफ से सहमा बाजार: सेंसेक्स 3900 तो निफ्टी 1100 अंक गिरकर खुला; निवेशकों को 20 लाख करोड़ का नुकसान

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *