हमले के 2 महीने बाद एक्शन में आए सैफ अली खान, शूटिंग के बीच घुड़सवारी का उठाया लुत्फ, VIDEO वायरल

[ad_1]

Last Updated:

सैफ अली खान भले एक मशहूर एक्टर हैं, लेकिन उनका एक शाही अंदाज है जो उनकी शख्सियत से बयां भी होता है. एक्टर खौफनाक घटना के करीब 2 महीने बाद घुड़सवारी करते नजर आए. उन्होंने शूटिंग बीच अपने शौक के लिए वक्त निकाला, …और पढ़ें

हमले के 2 महीने बाद एक्शन में आए सैफ, शूटिंग के बीच घुड़सवारी का उठाया लुत्फ

‘ज्वेल थीफ – द हीस्ट बिगिन्स’ में नजर आएंगे सैफ अली खान. (फोटो साभार: Instagram@saifalikhanpataudiworld)

हाइलाइट्स

  • सैफ अली खान ने जयपुर में घुड़सवारी का लुत्फ उठाया.
  • सैफ अली खान जनवरी में चोटिल हुए थे.
  • सैफ की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ 25 अप्रैल को रिलीज होगी.

नई दिल्ली: सैफ अली खान शाही खानदान से ताल्लुक रखते हैं. वे पिता मंसूर अली खान पटौदी की शानदार विरासत को आगे ले जा रहे हैं. वे जनवरी में हुई घटना से उबर चुके हैं. एक्टर एक बार फिर एक्शन में लौट आए हैं. उन्होंने एक बार फिर घुड़सवारी शुरू कर दी है. ‘ओमकारा’ एक्टर को जयपुर के मंडावा में घुड़सवारी करते हुए देखा गया.

एक वीडियो में एक्टर घुड़सवारी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. कुछ चक्कर लगाने के बाद वह घोड़े से उतरते हैं और प्यार से घोड़े को थपथपाते हैं. एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि सैफ इस समय जयपुर के मंडावा में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने अपने खाली समय में घुड़सवारी का मजा लिया. 54 साल के एक्टर सफेद शर्ट और नीली जींस में फिट और हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने अपने लुक को काले चश्मे से पूरा किया.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *