Officials Say Russian Strike In Central Ukraine Kills 14 People, Injures 50 – Amar Ujala Hindi News Live

मध्य यूक्रेन के शहर क्रीवी रीह पर रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया, जिसमें 14 लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए। यूक्रेनी अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि हमले में मारे गए लोगों में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर दिप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र से छह बच्चे भी शामिल हैं। निप्रॉपेट्रोव्स्क क्षेत्र के प्रमुख सेरही लिसाक ने रूसी बैलिस्टिक हमले को नागरिकों के खिलाफ युद्ध करार दिया है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका और यूरोपीय अधिकारी रूस पर संघर्ष में संघर्ष विराम स्वीकार करने का दबाव बना रहे हैं।

Trending Videos

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा, एक रूसी मिसाइल ने रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया। हमले में पांच इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और बचाव अभियान जारी है। जेलेंस्की ने युद्ध को समाप्त करने की रूस की अनिच्छा पर निराशा जताई और कहा कि रूस हर दिन हमला कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें- US: ‘युद्धविराम पर समझौता न हुआ, तो रूस पर लगाऊंगा सेकंडरी टैरिफ’, ट्रंप की पुतिन को धमकी

मिसाइल और ड्रोन से किए जा रहे हमले यह साबित करते हैं कि रूस केवल युद्ध चाहता है। जेलेंस्की ने यूक्रेन के सहयोगियों (अमेरिका, यूरोप और शेष विश्व) से यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को मजबूत करने और मास्को पर युद्ध रोकने के लिए दबाव बढ़ाने का आग्रह किया है। जेलेंस्की ने कहा, अब, यह स्पष्ट है कि कौन शांति चाहता है और कौन युद्ध। यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने ब्रसेल्स में नाटो की बैठक में खार्किव हमले का जिक्र करते हुए कहा। हमें रूस पर शांति के लिए दबाव डालना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें- US: ‘यू्क्रेन कभी नाटो का सदस्य नहीं बनने वाला’, समझौते पर बातचीत की पेशकश के बीच डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *