Parliament Budget Session Live Updates Lok Sabha Passes Waqf Amendment Bill Rajya Sabha News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Parliament Live:राज्यसभा में वक्फ बिल पर मतदान जारी; किरेन रिजिजू विपक्ष से बोले

01:45 AM, 04-Apr-2025

वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय, से धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए

मंत्री रिजिजू ने राज्यसभा में कहा कि वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है और इसे धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए। वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है और वैधानिक निकाय में केवल मुसलमानों को ही क्यों शामिल किया जाना चाहिए? अगर हिंदू और मुसलमानों के बीच कोई विवाद है, तो उस विवाद को कैसे सुलझाया जाएगा?…वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों के साथ भी विवाद हो सकते हैं…वैधानिक निकाय धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए और सभी धर्मों के लोगों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए। फिर भी हमने इसमें गैर-मुस्लिमों की संख्या सीमित कर दी है। वक्फ बिल से मुसलमानों को हम नहीं डरा रहे, बल्कि विपक्षी पार्टियां डरा रही हैं। 

01:14 AM, 04-Apr-2025

                                                 
                

                                                 
                राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर बहस जारी रहने के दौरान कांग्रेस सांसद एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंचीं।

01:13 AM, 04-Apr-2025

                                                 
                

                                                 
                राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पर मतदान जारी

01:07 AM, 04-Apr-2025

किरेन रिजिजू दे रहे जवाब

राज्यसभा में वक्फ बिल पर विपक्ष के आरोपों पर किरेन रिजिजू ने जवाब दिया। जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमने विपक्ष के कई सुझावों को माना है। सरकार ने विपक्ष के सभी सवालों के जवाब दिए हैं। इस दौरान विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जो बहुमत में होता है वो सरकार चलाता है और लोकतंत्र बहुमत से चलता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कहा कि ट्रिब्यूनल में तीन मेंबर होने चाहिए, हमने वो बात मानी है। उन्होंने कहा कि  जब पहली बार वक्फ संशोधन विधेयक का मसौदा तैयार किया गया था और जो विधेयक हम अब पारित कर रहे हैं, उसमें बहुत सारे बदलाव हैं। अगर हमने किसी के सुझाव नहीं माने होते तो यह विधेयक पूरी तरह से अलग होता।

उन्होंने कहा कि सेंट्रल वक्फ काउंसिल में 22 मेंबर होंगे. एक्स ऑफिशियो मेंबर को मिला कर 4 से ज्यादा गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं होंगे.वक्फ बोर्ड के 11 सदस्यों में 3 से ज्यादा गैर-मुस्लिम नहीं होंगे. यह साफ तौर पर बताया जा चुका है। जे. पी. सी. के सदस्य स्वयं जे. पी. सी. में बैठते हैं और आरोप लगाते हैं कि जे. पी. सी. में उनकी बात नहीं सुनी गई। जितना आप चाहते हैं, उतना स्वीकार नहीं किया जाएगा। अगर जेपीसी में बहुमत को मंजूरी मिल गई है, तो हम क्या कर सकते हैं? 

 

                                                 
                

                                                 
                  

12:54 AM, 04-Apr-2025

दानदाताओं की संपत्ति को हड़पने की अनुमति न मिले : देवेगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने वक्फ बिल पर कहा, मुझे पीएम मोदी को बधाई देनी चाहिए। जिस संपत्ति का उल्लेख किया गया है, वह लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये की है। ये संपत्तियां सरकार द्वारा नहीं, बल्कि दानदाताओं ने दी है। उस संपत्ति का दुरुपयोग किया गया है इसीलिए पीएम मोदी इस पर मुहर लगाना चाहते हैं, ताकि दानदाताओं की संपत्ति, जो किसी विशेष उद्देश्य के लिए दी गई है, उसे हड़पने की अनुमति न दी जाए।

12:22 AM, 04-Apr-2025

प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा का समय बढ़ाने पर सवाल खड़े किए

राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा का समय बढ़ाने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए सदन के सभी सदस्यों की आम सहमति ली जानी जरूरी थी।

 

12:04 AM, 04-Apr-2025

भूदान नहीं, अब भू हड़प का सिलसिला चल रहा है : सुधांशु

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने वक्फ मामले में गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा, कभी देश में भूदान आंदोलन हुआ करता था, लेकिन आज ‘गांधियों’ के नेतृत्व में भू हड़प का सिलसिला चल पड़ा है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर शिया और सुन्नी के लिए अलग-अलग वक्फ बोर्ड क्यों बनाए गए? कुछ लोग मुस्लिम उम्मा का सपना देख रहेथे, लेकिन इस विधेयक के बाद अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। विपक्षी दलों के लोग अल्पसंख्यकों की बात तो करते हैं, लेकिन जब उनके अधिकारों की बात आती है तो उन्हें भी तौलने लगते हैं। जो लोग कह रहे हैं कि कानून को नहीं मानेंगे, अदालत के आदेश को भी नहीं मानेंगे, तो इसका मतलब यह है कि वे अपनी खुदाई में जी रहे हैं। 

11:46 PM, 03-Apr-2025

वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “वक्फ बिल पर बहुत लोगों को शिकायत है। तमाम पार्टियों को शिकायत है और जो लोग जबरदस्ती इसको सपोर्ट कर रहे हैं, जैसे नीतीश कुमार की पार्टी के लोग, तो वो अंदर बहुत नाराजगी है और इसकी वजह से लोग(JD(U) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद कासिम अंसारी) इस्तीफा दे रहे हैं। इसका भारी नुकसान बिहार में लोगों को होने वाला है।

10:01 PM, 03-Apr-2025

एक नई सुबह के नए वक्फ का आगाज- संबित पात्रा

संबित पात्रा ने पढ़ा शेर

राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल 2025 पर बोलते हुए भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा – हमारी सरकार ने पहली बार मुस्लिम समाज के अंदर भी ईमानदारी से सबको समान प्रतिनिधि देते हुए एक नई सुबह के नए वक्फ का आगाज किया है। इसके लिए मैं सरकार को बधाई देता हूं। इस दौरान संबित पात्रा ने कहा- कि हमारी सरकार शराफत अली और गरीब मुस्लिम के साथ खड़ी है। हमारी सरकार ने इसे उम्मीद नाम दिया ये उम्मीद ईमानदार मुसलमान के लिए हैं। 

इस दौरान संबित पात्रा ने एक शेर भी पढ़ा….

तेरी तमन्ना है पर हम खार न बोने देंगे।

तुझे हम राह की दीवार न होने देंगे।

तू सबको रौंदकर आगे बढ़ना चाहते हैं,

हम तेरी इतनी रफ्तार न होंने देंगे।

संबित पात्रा ने कहा- हमारी सरकार ने जो संशोधन किए हैं अब ये मजहबी हुकूमत के फरमान से नहीं बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से चलने वाला है। 

09:50 PM, 03-Apr-2025

‘बिहार में जाति आधारित जणगणना हुई, मुस्लिम समाज का भला होगा’

बिहार से निर्वाचित जदयू सांसद संजय कुमार झा ने भी चर्चा में भाग लिया। जदयू सांसद ने कहा कि बिहार में जाति आधारित जनगणना कराने के बाद सरकार के पास वैज्ञानिक आंकड़े हैं। इसलिए वे पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं कि इस विधेयक के कानून बनने के बाद पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों को बड़ी संख्या में लाभ मिलेगा। उन्होंने आगे कहा- देश में 14 लॉ ट्रिब्यूनल है, सभी को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील की जा सकती है। बिहार में एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *