प्रेमनाथ: बॉलीवुड के मशहूर विलेन और दिलीप कुमार के लिए दी थी जिन्होंने बड़ी कुर्बानी

[ad_1]

Last Updated:

हिंदी सिनेमा का वो अभिनेता जो आया था तो एक्टिंग की दुनिया में हीरो बनने था. लेकिन बन बैठा विलेन, आर्मी की नौकरी छोड़कर एक्टिंग को करियर के लिए चुनने वाले इस एक्टर का राज कपूर के साथ खास रिश्ता था. दिलीप कुमार…और पढ़ें

ऋषि कपूर की ब्लॉकबस्टर में दिखा विलेन, राज कपूर से था जिनका खास रिश्ता

हर रोल में रच दिया इतिहास

हाइलाइट्स

  • प्रेमनाथ ने बॉबी फिल्म में अहम रोल निभाया था.
  • प्रेमनाथ ने दिलीप कुमार के लिए प्यार का त्याग किया.
  • प्रेमनाथ ने 70 के दशक में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया.

नई दिल्ली. सिनेमा जगत का वो जाना पहचाना विलेन. डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर की फिल्म बॉबी में जिसने अहम रोल निभाया था. ज्यादातर फिल्मों में वह बतौर विलेन ही नजर आए. लेकिन अपने काम के चलते वह राज कपूर को ही टक्कर देने लगे थे. लेकिन फ्लॉप होते ही इस एक्टर ने सन्यास ले लिया था.

60 और 70 के दशक में कई फिल्मों में इस एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का ऐसा दिल जीता था कि हर फिल्म में इनका होना जैसे लाजमी सा हो गया था. ये एक्टर इंडस्ट्री से जुड़े तो हीरो बनने के लिए थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें विलेन बना दिया. अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई. एक वक्त तो ऐसा भी आया जब हर फिल्ममेकर इन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था.

टॉप एक्ट्रेस की खूबसूरती देख गिर जाते थे लाइट्समैन, विलेन पर हुई थीं फिदा, एक्टर ने फ्लॉप होते ही ले लिया सन्यासी

दिलीप कुमार संग दी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
हम जिस दिग्गज अभिनेता की बात कर रहे हैं, वो हैं राज कपूर से कनेक्शन रखने वाले प्रेमनाथ. जिन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत, साल 1948 आई फिल्म आग से की थी. राज कपूर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. इसके बाद बरसात (1949) में अहम रोल में थे. 1951 में प्रेमनाथ बादल में मधुबाला के साथ नजर आए. यह बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा गई थी.साल 1952 में उन्होंने दिलीप कुमार के साथ शानदार टेक्नीकलर फिल्म आन में काम किया, ये फिल्म उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.

दिलीप कुमार के लिए दिया प्यार का त्याग
प्रेम नाथ ने अपने एक्टिंग करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. मधुबाला के साथ में बादल, आराम और साकी जैसी कई फिल्मों में वह नजर आए. लेकिन देखते ही देखते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने शादी के बारे में भी सोच रहे थे. प्रेमनाथ चाहते थे कि मधुबाला हिंदू धर्म अपनाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों अलग हो गए फिर उन्हें पता चला कि दिलीप कुमार भी मधुबाला को पसंद करते थे. दोनों की ये चर्चा सुनकर प्रेम नाथ ने दोस्ती की खातिर अपने कदम पीछे खींच लिए.

बता दें कि 70 के दशक में प्रेमनाथ ने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में विलेन बनकर इतिहास रचा है. अपने करियर में उन्होंने तीसरी मंजिल (1966), जॉनी मेरा नाम (1970), तेरे मेरे सपने (1971), शोर (1972), बॉबी (1973), रोटी कपड़ा और मकान (1974), धर्मात्मा (1975), कालीचरण (1976), क्रोधी (1981) और देश प्रेमी (1982) जैसी फिल्मों में काम किया है.

homeentertainment

ऋषि कपूर की ब्लॉकबस्टर में दिखा विलेन, राज कपूर से था जिनका खास रिश्ता

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *