पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है और वह लगातार दूसरी जीत से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पंजाब ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था जिससे वह चार अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर आ गया है। वहीं, गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) तीन मैचों में दो हार और एक जीत से सबसे नीचे 10वें स्थान पर खिसक गई है।
Trending Videos
2 of 5
श्रेयस अय्यर
– फोटो : ANI
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। पंजाब ने चौथी बार सत्र की शुरुआत में दो मुकाबले जीते हैं। इससे पहले टीम ने 2014, 2017, 2023 में शुरुआती दो मुकाबले जीते थे।
ये भी पढ़ें: RCB vs GT Playing 11: जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी आरसीबी, गुजरात की नजरें लय बरकरार रखने पर होंगी
3 of 5
आरसीबी
– फोटो : ANI
आरसीबी शीर्ष पर बरकरार
पंजाब के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स ही ऐसी टीमें हैं जो अब तक टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई हैं। आरसीबी, पंजाब और दिल्ली के एक समान अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण आरसीबी शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि दिल्ली तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार से चौथे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और केकेआर ने तीन-तीन मैच खेल लिए हैं और इन टीमों के एक समान दो अंक हैं। दिलचस्प बात यह है कि सभी 10 टीमों ने जीत का खोल लिया है। आइए जानते हैं एक अप्रैल तक के मैच के बाद आईपीएल 2025 की अंक तालिका में कौन सी टीम किस स्थान पर है…
4 of 5
निकोलस पूरन
– फोटो : IPL/BCCI
ऑरेंज कैप की दौड़ में पूरन आगे
आईपीएल 2025 में मंगलवार एक अप्रैल तक हुए मैचों के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। पूरन ने तीन मैचों में 219.76 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं। पूरन अब तक 17 चौके और 15 छक्के लगा चुका हैं और उनका सर्वोच्च निजी स्कोर 75 रन है। दूसरे स्थान पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं जिन्होंने दो मैचों में 149 रन बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रन है।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स और हैदराबाद क्रिकेट संघ के बीच आम सहमति बनी, HCA को मुफ्त पास देना जारी रखेगी फ्रेंचाइजी
5 of 5
नूर अहमद
– फोटो : ANI
नूर के पास पर्पल कैप
चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद पर्पल कैप की दौड़ में फिलहाल सबसे आगे हैं। नूर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और अब तक तीन मैचों में नौ विकेट अपने नाम कर चुके हैं। दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं जिन्होंने दो मैचों में आठ विकेट लिए हैं। स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में पांच विकेट लिए थे जिसकी मदद से वह इस सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।