मुमताज: राजेश खन्ना की गुरु और अमिताभ बच्चन को किया था रिजेक्ट

[ad_1]

Last Updated:

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार मुमताज को आज भी लोग उनकी एक्टिंग के लिए याद करते हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. करियर की शुरुआत उन्होंने छोटे-मोटे रोल से की थी. लेकिन एक समय के बा…और पढ़ें

'मैं राजेश खन्ना की गुरु थीं', बॉलीवुड में बैन हो गई थीं ये एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी.

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस मुमताज ने महज 16 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 60-70 दशक में तो वह इंडस्ट्री में धाक जमाए हुई थीं. अपने करियर में उन्होंने एक बार अमिताभ बच्चन तक को रिजेक्ट कर दिया था.

मुमताज ने अपने करियर में देवानंद, संजीव कुमार समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि ये एक्ट्रेस सुपरस्टार राजेश खन्ना को डांस सिखाया करती थीं. इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कह दिया था कि वह राजेश खन्ना की गुरु थीं.

डायरेक्टर के बच्चे की बनने वाली थीं मां, 7 महीने में ससुरालवालों ने मारे धक्के, उजड़ गई हंसती-खेलती जिंदगी

राजेश खन्ना तक को दे देती थीं टक्कर
शत्रुघ्न सिन्हा की तो वह काफी अच्छी दोस्त रहीं. संजीव कुमार की फिल्म ‘खिलौना’ में तो वह उनके लिए डायरेक्टर तक से भिड गई थीं. यूं तो एक्ट्रेस ने अपने करियर में हर हीरो के साथ काम किया. लेकिन राजेश खन्ना के साथ उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. एक वक्त में मुमताज का ऐसा स्टारडम था कि वह मेकर्स की पहली पसंद बन गई थीं. फिल्म ‘आइना’ में तो उन्होंने अकेले अपने दम पर ही पूरी फिल्म में काम किया था. हैरान करने वाली बात ये थी उस फिल्म में राजेश खन्ना भी थे.

अमिताभ बच्चन को कर दिया था रिजेक्ट
मुमताज ने भले ही कभी बी ग्रेड फिल्मों काम किया हो. एक वक्त में हर स्टार ने उन्हें रिेजेक्ट किया हो, लेकिन एक वक्त में आकर उन्होंने अपनी ऐसी जगह बनाई थी कि वह खुद कई स्टार को रिजेक्ट कर देती थीं. हालांकि मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुमताज ने कभी अमिताभ को भी रिजेक्ट कर दिया था. ये वो वक्त था जब बिग बी करियर की शुरुआती दौर में थे. क्योंकि उस वक्त वो एक सक्सेसफुल एक्टर नहीं थे. वैसे बता दें कि 1973 में अमिताभ ने पहली बार फिलल्म बंधते हाथ में डबल रोल निभाया था, जिस में उनके साथ मुमताज नजर आईं थीं.

कभी हुई थीं बॉलीवुड बैन
मुमताज अपने दौर की टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी थीं. उनकी खूबसूरती पर शम्मी कपूर भी फिदा थे. मुमताज को एक वक्त पर बैन कर दिया गया था. जनसत्ता ने अपनी एक रिपोर्ट में आस्क इंडिया संग जूनियर महमूद की बातचीत के हवाले से बताया कि उस वक्त किसी भी एक्टर को एक साल में सिर्फ 6 फिल्में करने की परमिशन थीं. लेकिन इसी बीच जब मुमताज ने देवानंद के साथ अपनी सातवीं फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ साइन की तो उन्हें बैन कर दिया गया था. उन्हें नेपाल न जाने देने की भी खूब कोशिश की गई, लेकिन देवानंद ने मुमताज को नेपाल बुलवा ही लिया था.

homeentertainment

‘मैं राजेश खन्ना की गुरु थीं’, बॉलीवुड में बैन हो गई थीं ये एक्ट्रेस

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *