[ad_1]
Last Updated:
Dharmendra Life Story: धर्मेंद्र को जब कोई नहीं जानता था, तब एक मनाली के परिवार ने उन्हें खूब प्यार और सम्मान दिया. 60 साल गुजर जाने के बाद भी धर्मेंद्र के दिल में उस परिवार के लिए बहुत प्यार है. उन्होंने स्ट्र…और पढ़ें
धर्मेंद्र 89 साल के हो गए हैं. (फोटो साभार: Instagram@aapkadharam)
हाइलाइट्स
- धर्मेंद्र ने मनाली के परिवार से 2022 में मुलाकात की तस्वीर शेयर की.
- धर्मेंद्र 60 साल से मनाली के परिवार से दिल का रिश्ता निभा रहे हैं.
- धर्मेंद्र ने स्ट्रगल के दिनों में मनाली के परिवार से सहारा पाया था.
नई दिल्ली: धर्मेंद्र बीते 6 दशकों से सिनेमा को अपने दिल में जीते आ रहे हैं. कई उतार-चढ़ाव देखें, लेकिन स्ट्रगल के दिनों में उन्हें कोई-न-कोई सहारा देता रहा. वे आगे चलकर भारतीय सिनेमा के दिग्गज स्टार बने, लेकिन उन लोगों को कभी नहीं भूले, जिन्होंने करियर की शुरुआत में उन्हें प्यार और सम्मान दिया था. ऐसा ही एक परिवार है, जिनसे धर्मेंद्र दिल का रिश्ता बीते 60 सालों से निभा रहे हैं.
धर्मेंद्र जब बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे, तब परिवार ने उन्हें सहारा दिया और एक स्टार की तरह ट्रीट किया. तब ज्यादातर लोग उन्हें जानते नहीं थे. ऐसे में मनाली में एक परिवार का प्यार मिलना बड़ी दुर्लभ बात थी. धर्मेंद्र उन्हें स्टार बनने के बाद भी भूले नहीं और न ही वह परिवार उन्हें भूला. उन्होंने धर्मेंद्र के साथ दशकों पुरानी फैमिली फोटो संभाल कर रखी है.

(फोटो साभार: X)
मनाली में कई फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र का फिल्मों की शूटिंग के चलते मनाली आना-जाना लगा रहा. इसी दौरान, वे मनाली के खूबसूरत परिवार के संपर्क में आए थे. आपस में दिल के तार ऐसे जुड़े कि 60 साल बाद भी रिश्ता बरकरार है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर कपल के साथ खिंचवाई तस्वीर शेयर की, जो करीब 60 साल पुरानी है. आज वह कपल तो नहीं है, लेकिन उनकी अगली पीढ़ी ने धर्मेंद्र की उस तस्वीर को संभाल कर रखा है.

(फोटो साभार: X)
धर्मेंद्र ने जब सालों बाद की मनाली की यात्रा
धर्मेंद्र ने परिवार से 2022 में मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. आज वह परिवार शानदार घर में रहता है, जिसकी झलक दिखाते हुए धर्मेंद्र ने पोस्ट में लिखा था, ‘दोस्तों, हाल में यात्रा की. एक गरीब गांववाले का मनाली घूमने का नामुमकिन सपना. इन लोगों का प्यार देखिए और उनकी युवा पीढ़ी को. उन्होंने मेरे साथ मुलाकात की पहली तस्वीर सहेज कर रखी है, जो तब की है, जब मैंने खुद को एक्टर के तौर पर साबित नहीं किया था. उनके दिलों में मेरे लिए बहुत प्यार और सम्मान है.’

(फोटो साभार: X)
अपनी जड़ों को नहीं भूले धर्मेंद्र
धर्मेंद्र को गांव का जीवन बहुत भाता है. वे लुधियाना के एक गांव से निकलकर सिनेमा की दुनिया के चमकते सितारे बन गए, लेकिन अपनी जड़ों और रिश्तों को नहीं भूले जो उनका आज भी एक मजबूत सहारा है. वे अपने फार्महाउस में रहते हैं, वह फल और सब्जियां उगाते हैं और 88 की उम्र में भी एक्टिंग में सक्रिय हैं. वे पिछली बार ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे.
[ad_2]
Source link