जयपुर से चेन्नई गई स्पाइसजेट की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। घटना रविवार (30 मार्च) सुबह की है। चेन्नई एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार टायर में खराबी की सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को मिली थी।
.
इसके बाद अलर्ट जारी किया गया है प्लेन को सुरक्षित उतारा गया। फ्लाइट में क्रू-मेंबर सहित 200 लोग सवार थे। दरअसल, फ्लाइट SG – 9046 ने शनिवार देर रात 1 बजकर 55 मिनट पर जयपुर से चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी।
ढाई घंटे बाद फ्लाइट के पायलट को पता चला की फ्लाइट की टायर में खराबी है। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क कर चेन्नई में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार फ्लाइट में मौजूद सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं। खराबी को लेकर जांच की जा रही है।
टायर का बड़ा हिस्सा कटा
सूत्रों के अनुसार पायलट को लैंडिंग से पहले ही पता चल गया था कि फ्लाइट का टायर नंबर दो क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट को बताया- टायर के कई हिस्से हो चुके हैं। ऐसे में फिलहाल फ्लाइट की नॉर्मल लैंडिंग संभव नहीं है। इसके बाद फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन दी।
जांच के आदेश दिए गए
सूत्रों के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम के बाद एयरलाइंस कंपनी ने फ्लाइट के टायर में आखिरी वक्त पर आई प्रॉब्लम की जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए एक एक्सपर्ट टीम का गठन भी किया गया है। यह टीम इस बात का पता करेगी कि आखिर किस स्तर पर गलती हुई है। क्या प्लेन के रखरखाव में किसी कमी के चलते तो यह हादसा नहीं हुआ है। किसी और तरह की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है।
…..
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…
जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री के प्राइवेट पार्ट में मिला सोना:एक्स-रे में दिखा 70 लाख का गोल्ड पेस्ट, मास्टरमाइंड को भी दबोचा, प्लेन में साथ था

जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर गोल्ड तस्करी का मामला सामने आया है। करीब 70 लाख के गोल्ड पेस्ट को आरोपी यात्री के प्राइवेट पार्ट से रिकवर किया गया है। पूरी खबर पढ़िए…