Haryana Vidhansabha Budget Session Last Day Proceedings Live Update CM Nayab Singh Saini Anil Vij Bhupinder Singh Hooda Aarti Rao Harvinder Kalyan | हरियाणा बजट सत्र का आज आखिरी दिन: प्रश्नकाल-शून्यकाल होगा; CM बजट चर्चा पर साढ़े 3 घंटे बोले; महिलाओं को ₹2100 देने का क्राइटेरिया नहीं बताया – Haryana News

हरियाणा विधानसभा में बोलते CM नायब सैनी और भूपेंद्र हुड्‌डा।

हरियाणा बजट सत्र का आज (28 मार्च) आखिरी दिन है। 12वें दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। एक घंटे के बाद शून्यकाल होगा। हालांकि BAC की रिपोर्ट में शून्यकाल नहीं था, लेकिन बजट स्पीच के कारण शून्यकाल को स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने अगले दिन रखने

.

सीएम कल बजट को लेकर अपना रिप्लाई दे चुके हैं। हालांकि उन्होंने साढ़े 3 घंटे की नॉन स्टाप स्पीच दी। इस स्पीच में CM ने लाडो लक्ष्मी योजना का जिक्र तो किया, लेकिन किन महिलाओं को पैसे मिलेंगे, इस बारे में नहीं बताया।

इस दौरान CM शेर के साथ कहानियों के जरिए विपक्ष पर तंज कसते नजर आए। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने भी शेर से जवाब दिया।

CM की स्पीच के बीच हुड्‌डा के बोलने पर मंत्री अनिल विज भड़क गए। वहीं कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने सीएम के आपत्ति जताने पर माफी मांगी। इस बीच ईद की छुट्‌टी कैंसिल करने का मुद्दा भी गूंजा।

CM ने कहा कि विपक्ष को मेरे बजट भाषण में पेजों व पैरों की संख्या दिखती है और कुछ नहीं। बजट पर सवाल उठाने वाले विधायकों पर उन्होंने शेर मारा। उन्होंने कहा कि आइना जब भी उठाया करो, पहले खुद को देखा करो, फिर दिखाया करो। जिनका कोई आधार नहीं, वह बजट को निराधार बता रहे।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 के अंत में राजस्व घाटे का आंकड़ा एक प्रतिशत से भी कम रहेगा। हमारी कोशिश है कि राजस्व घाटे को भी तिगुनी गति से कम करें। मैं वचन देता हूं कि हम अपनी सभी घोषणाओं को बजट 2025-26 की प्रस्तावित धनराशि 2,05,017 करोड़ रुपए से ही धरातल पर क्रियान्वयन करके दिखाएंगे।

सीएम ने अपनी स्पीच में तीन किस्से सुनाए…

  • मास्टर और बच्चों का प्रयोग: एक मास्टर ने बच्चों के साथ प्रयोग किया। उन्होंने एक सफेद पेपर पर छोटा सा चिह्न बनाया और उसे दीवार पर टांगा। बच्चों से पूछा कि क्या दिख रहा है। बच्चों ने कहा बिंदु दिख रहा है। मास्टर ने कहा इतना बड़ा पेपर नहीं दिख रहा, बस बिंदु दिख रहा है। सीएम ने कहा विपक्ष का भी यही हाल है।
  • लड़के के ससुराल का किस्सा: सीएम ने विपक्ष के नेता पर तंज कसते हुए कहा कि एक लड़का अपनी ससुराल गया। सास ने उसके सामने रोटी और बूरा रखा, लेकिन घी डालना भूल गई। सास बोली गर्मी हो रही है, पंखे से हवा कर दूं। लड़का बोला थोड़ा सा बूरा है, वो भी उड़ जाएगा। विपक्ष ने हंगामा किया तो सीएम ने कहा ये आपके ऊपर नहीं है।
  • गिलहरी और बंदर की कहानी: एक गिलहरी पेड़ पर चढ़ रही थी, जहां बंदर बैठा था। बंदर ने पूछा यहां क्यों आ रही है। ये पेड़ तो आम का है। गिलहरी बोली तू ज्यादा चौधरी न बन, मैं सेब अपने साथ लेकर आ रही हूं।

सीएम पर हुड्‌डा का तंज, कहा- गुरु गुड़ हो गया, चेला शक्कर हो गया हुड्‌डा ने भी सीएम नायब सैनी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि गुरु गुड़ हो गया, चेला शक्कर हो गया। इस पर सीएम ने कहा मनोहर लाल ने पूरे हरियाणा की तस्वीर बदल दी है। इस पर हुड्‌डा ने कहा सारी बात मानना, नहीं तो गड़बड़ हो जाएगी।

हुड्‌डा के बोलने पर अनिल विज ने आपत्ति जताई अनिल विज ने बजट भाषण पर चर्चा के बीच में पूर्व सीएम हुड्‌डा के बोलने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि ये रनिंग कमेंट्री क्यों कर रहे हैं। इनकी भागने की नीयत लग रही है। इस पर कुलदीप वत्स ने आपत्ति जताई। सीएम ने कहा कि ये इन दोनों के बीच की बात है। आप इसमें मत बोलो।

बत्रा ने CM से माफी मांगी कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा आपको जिसने बजट भाषण लिख के दिया है उसको सुधार करने की जरूरत है। इस पर सीएम ने नाराजगी प्रकट की फिर बत्रा ने माफी मांगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *