[ad_1]
मुंबई. फेमस सिंगर रिहाना (Rihanna) ने आखिरकार अपने बेटे की पहली झलक दिखा दी है. रिहाना टिक टॉक (Tik Tok) के जरिए बेटे को दुनिया के सामने लाई हैं. लम्बे समय से रिहाना के फैंस बेटे की झलक पाने के लिए बेकरार थे. अब फाइनली उनका इंतजार खत्म हो गया है. रिहाना ने जब से बेटे का क्युट वीडियो शेयर किया है, तब से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
‘लव ऑन दि ब्रेन’ सिंगर ने आधिकारिक तौर पर बेटे की झलक सभी के साथ साझा की है. रिहाना और ASAP रॉकी के बेटे को लेकर सभी के बीच काफी क्रेज था. रिहाना ने मई 2022 में बेटे को जन्म दिया था. रिहाना ने फिलहाल बेटे का नाम नहीं बताया है.
rihanna’s baby is so cute pic.twitter.com/Ogk8JdmR80
— heated (@tppstan) December 17, 2022
बेबी के एक्सप्रेशंस कर रहे आकर्षित
रिहाना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनका गाड़ी में बैठा हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान वह कभी स्माइल कर रहा है, कभी अजीब एक्सप्रेशन दे रहा है तो कभी उबासी लेता दिख रहा है. वीडियो के अंत में वह रिहाना से फोन लेने की कोशिश करते दिख रहा है. रिहाना ने इस वीडियो को ‘हैक्ड’ कैप्शन दिया है. रिहाना का यह वीडियो अब सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है.
FIFA World Cup: लियोनल मेसी के साथ सेल्फी की बात पर मुस्कुरा दीं दीपिका पादुकोण, दिया यूं जवाब
रिहाना ने जनवरी में अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी साझा की थी. प्रेग्नेंसी के दौरान रिहाना के फोटोशूट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.
.
Tags: Hollywood, Rihanna
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 13:12 IST
[ad_2]
Source link