देसी-पटल

मनोरंजन के साथ जानकारी

Canada PM Candidate Ruby Dhalla Disqualification | Liberal Party Leadership | भारतवंशी रूबी ढल्ला कनाडा PM की रेस से बाहर: चुनावी खर्च में गड़बड़ी पर अयोग्य करार, बोलीं- मेरा सपोर्ट बढ़ता देख पार्टी घबराई


टोरंटो8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रूबी ढल्ला तीन बार कनाडा की सांसद रह चुकी हैं।

भारतीय मूल की रूबी ढल्ला कनाडा में प्रधानमंत्री पद की रेस से बाहर हो गई हैं। लिबरल पार्टी ने शुक्रवार को उन्हें इस पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। इसी के साथ उनके प्रधानमंत्री बनने की संभावना खत्म हो गई है।

पार्टी की वोटिंग कमेटी की जांच में सामने आया कि रूबी ढल्ला ने चुनाव में खर्च समेत कुल 10 नियमों का उल्लंघन किया है। यह जानकारी लिबरल पार्टी के नेशनल डायरेक्टर आजम इस्माइल ने दी है।

इस्माइल के मुताबिक ढल्ला ने जरूरी चुनावी वित्तीय जानकारी का खुलासा नहीं किया था। साथ ही आरोप है कि उन्होंने जो वित्तीय जानकारी दी, वो भी गलत थी।

रूबी ढल्ला ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने दावा किया कि पार्टी उनके लिए लगातार बढ़ते सपोर्ट से घबरा गई है।

रूबी बोली- सरकार को हमसे खतरा महसूस होने लगा था

रूबी ने कहा कि मुझे रेस से हटाने के लिए हथकंडों का इस्तेमाल किया गया। ये इस बात की पुष्टि करते हैं कि लोगों तक हमारा मैसेज पहुंच रहा था। हम जीत रहे थे और एस्टेब्लिशमेंट को हमसे खतरा महसूस हो रहा था।

ढल्ला ने वकालत की प्रैक्टिस जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि मैं कनाडाई लोगों के लिए खड़ी रहूंगी और कनाडा के लिए लड़ूंगी।

रूबी ढल्ला ने X पोस्ट में कहा-

QuoteImage

मुझे अभी-अभी लिबरल पार्टी ने जानकारी दी है कि मुझे लीडरशिप की दौड़ से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। यह फैसला बेहद हैरान करने वाला और निराशाजनक है, खासतौर से तब जब ये मीडिया में लीक हो गया।

QuoteImage

बिजनेसवुमन और मोटिवेशनल स्पीकर भी रही हैं रूबी ढल्ला

रूबी ढल्ला तीन बार की सांसद, बिजनेसवुमन और एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उन्होंने शुरुआती दिनों में मॉडलिंग भी की है। रूबी 14 साल की उम्र से लिबरल पार्टी के साथ काम कर रही हैं।

रूबी का मानना है कि उनके नेतृत्व में कनाडा चुनौतियों से बेहतर तरीके से निपट सकता है। उन्होंने देश में लगातार बढ़ रहे हाउसिंग कॉस्ट, क्राइम रेट, फूड प्राइस और अमेरिका की तरफ से मिल रही टैरिफ की धमकियों का मुद्दा उठाया है।

रूबी ने राजनीति में आने से पहले बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था।

रूबी ने राजनीति में आने से पहले बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था।

दुनिया की सबसे ‘हॉट नेताओं’ की लिस्ट में शामिल हुईं

रूबी का जन्म चंडीगढ़ के पास मुल्लानपुर से कनाडा आए पंजाबी प्रवासियों के घर मैनिटोबा के विनिपेग में हुआ था। रूबी ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और 1993 में मिस इंडिया-कनाडा प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर आई थीं।

रूबी ने 2003 में बॉलीवुड फिल्म ‘क्यों किस लिए’ में भी काम किया था। इसमें उन्होंने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया था। इसके एक साल बाद वह राजनीति में सक्रिय हो गईं। साल 2009 में कनाडा के अखबार टोरंटो सन ने दावा किया था कि रूबी ने अपनी ही फिल्म ‘क्यों किस लिए’ की डीवीडी की बिक्री को रोकने की कोशिश की थी।

कनाडा में पीएम पद के 4 दावेदार…

—————————————

रूबी ढल्ला का इंटरव्यू पढ़ें…

‘कनाडा की PM बनी तो अवैध प्रवासियों को बाहर करूंगी’:भारतवंशी रूबी ढल्ला बोलीं- इंडिया से रिश्ते सुधारूंगी, ट्रम्प से डील करना जानती हूं

डॉ. रूबी ढल्ला भारतीय मूल की कनाडाई सिटिजन हैं। प्रधानमंत्री पद की दावेदार हैं। अगर जीतीं, तो कनाडा में भारतीय मूल की पहली प्रधानमंत्री होंगी। रूबी ढल्ला भी अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की तरह अवैध प्रवासियों के खिलाफ हैं। वे ऐलान भी कर चुकी हैं, ‘मैं चुनी गई, तो अवैध अप्रवासियों को देश से निकाल बाहर करूंगी।’ यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *