Lok Sabha Lop Mp Rahul Gandhi Shiv Sena Ubt Mp Sanjay Raut Ncp-scp Mp Supriya Sule Joint Press Conference – Amar Ujala Hindi News Live – Maharashtra:’महाराष्ट्र चुनाव के परिणामों में हेराफेरी की गई’, राहुल का आरोप; Eci बोला
Lok Sabha Lop Mp Rahul Gandhi Shiv Sena Ubt Mp Sanjay Raut Ncp-scp Mp Supriya Sule Joint Press Conference – Amar Ujala Hindi News Live – Maharashtra:’महाराष्ट्र चुनाव के परिणामों में हेराफेरी की गई’, राहुल का आरोप; Eci बोला
{“_id”:”67a5b61cdbc10dd71c0fd004″,”slug”:”lok-sabha-lop-mp-rahul-gandhi-shiv-sena-ubt-mp-sanjay-raut-ncp-scp-mp-supriya-sule-joint-press-conference-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Maharashtra: ‘महाराष्ट्र चुनाव के परिणामों में हेराफेरी की गई’, राहुल का आरोप; ECI बोला- लिखित में जवाब देंगे”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
Rahul Gandhi – फोटो : PTI
विस्तार
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) सांसद संजय राउत के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के डिप्टी स्पीकर हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राहुल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि चुनाव परिणामों में हेराफेरी की गई है।
Trending Videos
प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद ही चुनाव आयोग की ओर से भी प्रतिक्रिया जारी कर दी गई। उन्होंने ट्वीट कर बताया, ‘चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को प्राथमिकता वाले हितधारकों के रूप में मानता है। बेशक मतदाता सबसे अहम होता है और राजनीतिक दलों से आने वाले विचारों, सुझावों और सवालों को भी बहुत महत्व दिया जाता है। आयोग पूरे देश में समान रूप से अपनाए गए पूर्ण तथ्यात्मक और प्रक्रियात्मक मैट्रिक्स के साथ लिखित रूप में जवाब देगा।
राहुल ने लगाए गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि हम इस टेबल पर महाराष्ट्र में पिछला चुनाव लड़ने वाले पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम चुनाव के बारे में कुछ जानकारी लाने जा रहे हैं। हमने विवरण का अध्ययन किया है- मतदाताओं और मतदान सूची का। हमारी टीमें काम कर रही हैं। हमें कई अनियमितताएं मिली हैं।
‘हिमाचल प्रदेश के कुल मतदाताओं के बराबर वोटर जोड़े गए’
उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में विधानसभा 2019 और लोकसभा 2024 के बीच पांच साल में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए। लोकसभा 2024 और विधानसभा 2024 के बीच 5 महीने में 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए। सवाल ये है कि 5 महीने के अंदर पिछले 5 साल से ज्यादा मतदाता कैसे जोड़े गए? यह हिमाचल प्रदेश के कुल मतदाताओं के बराबर है। दूसरा मुद्दा यह है कि महाराष्ट्र में राज्य की पूरी मतदाता आबादी से ज्यादा मतदाता क्यों हैं? किसी तरह से अचानक ही महाराष्ट्र में मतदाता बनाए गए हैं।’