​​​​​​S Jaishankar India Left 26/11 unAnswered Pak  Uri and Balakot | जयशंकर बोले- अब भारत पहले जैसा नहीं रहा: पहले 26/11 हमलों पर कोई एक्शन नहीं हुआ, हमने पाकिस्तान को उरी और बालाकोट का जवाब दिया

[ad_1]

नई दिल्ली22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एस जयशंकर ने कहा कि हम एक ऐसा इंडिया बन गए हैं जिसमें भारत ज्यादा है। फाइल-फोटो

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक निजी कार्यक्रम में भारत की डिफेंस पॉलिसी से लेकर कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि अब भारत वो नहीं रहा जो पहले हुआ करता था। 2008 में मुंबई के 26/11 आतंकवादी हमलों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया था। हमने उरी और बालाकोट हमला होने पर पाकिस्तान को जवाब दिया।

NDTV के प्रोग्राम में बोलते हुए विदेश मंत्री ने कहा-

QuoteImage

भारत अब एक देश है जो कुछ कर सकता है (can-do nation)। जिसके युवाओं को अपनी क्षमताओं पर भरोसा है। यह वह पीढ़ी है जो वैज्ञानिक उपलब्धियों से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाई टेक्नोलॉजी तक में भारत का सम्मान बढ़ा रही है।

QuoteImage

हमारे पास एक मजबूत फैसले लेने वाला पीएम

एस जयशंकर ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्री के तौर पर यह बहुत खास वक्त है। मैंने अपनी जिंदगी में कई सरकारों के साथ काम किया है। अब हमारे पास भारत के मॉडर्नाइजेशन के लिए एक मजबूत फैसले लेने वाले पीएम हैं। अगर हम उनके फैसलों को देखें तो यह बहुत खास समय है। मेरे लिए इसका हिस्सा बनना सम्मान की बात है। अब वो वक्त नहीं रहा जहां भारतीय लोग बुनियादी चीजों से संतुष्ट थे।

सबसे खास बात यह है कि हम एक ऐसा इंडिया बन गए हैं जिसमें भारत ज्यादा है।

एस जयशंकर ने कहा कि हमारे पास मजबूत फैसले लेने वाला पीएम है।

एस जयशंकर ने कहा कि हमारे पास मजबूत फैसले लेने वाला पीएम है।

अब भारतीयों में एक विकसित भारत बनने की उम्मीद

जयशंकर ने बताया कि अब भारत की सफलता सिर्फ एलीट क्लास या बड़े शहरों तक सीमित नहीं है। आज हमारी राजनीति, सिविल सर्विसेज, स्पोर्ट्स और पत्रकार देश के हर हिस्से को कवर करते हैं। हमारे लोकतंत्र ने लोगों के लिए एक समान अवसर पैदा करने में भी सफलता हासिल की है।

जयशंकर ने कहा- आज हमारा ट्रेड 40 बिलियन डॉलर से बढ़कर 800 बिलियन डॉलर हो गया है। भारतीय अब विकसित भारत की बनने की उम्मीद रखते हैं। यह एक ऐसा नजरिया है जो एक दशक पहले तक इतना मजबूत नहीं था।

इस दौरान उन्होंने 1991-92 में 250 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी से लेकर आज 4 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने तक भारत की यात्रा का भी जिक्र किया।

—————————————-

विदेश मंत्री एस जयशंकर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

जयशंकर बोले- अलग फिलिस्तीन देश बनाने पर हमारा समर्थन:बंधकों के मुद्दे को कम नहीं आंक सकते, इजराइल हमारी मुसीबत में साथ खड़ा रहा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज संसद में एक संप्रभु और आजाद फिलिस्तीनी देश को भारत का समर्थन दोहराया। उन्होंने कहा कि इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष खत्म करने के लिए भारत टू स्टेट सॉल्यूशन यानी अलग फिलिस्तीन देश बनाए जाने के फैसले के समर्थन पर कायम है। यहां पढ़े पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *