[ad_1]
नई दिल्ली. डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में रेसलर्स के बीच एक से बढ़कर एक लड़ाइयां देखने को मिलती रहती है. फिर चाहे वो रॉयल रंबल हो या रेसलमेनिया. इन सभी मुकाबलों में जीत किसी भी रेसलर की हुई हो, मगर फैंस को रोमांच और मनोरंजन भरपूर मिलता है. ऐसी ही एक फाइट देखने को मिली केविन ऑवन्स और जोनाथन फटू के बीच. इस फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसकी वजह है जूता. जी हां, दो पहलवानों की भिड़ंत के बीच यह जूता कहां से आया, वीडियो देखकर आपको भी अंदाजा हो जाएगा.
दरअसल, डब्ल्यूडब्ल्यूई में इन दिनों रॉयल रंबल का बुखार सिर चढ़कर बोल रहा है. इसे लेकर रेसलर्स में जमकर उत्साह मचा हुआ है. इससे पहले केविन ऑवन्स और जोनाथन फटू के बीच चल रही फाइट में जूते की एंट्री तब हुई, जब दोनों रेसलर्स रिंग के बाहर थे. केविन ने कमेंटेटर्स के साथ बैठे रिंग अनाउंसर माइक रोम के पैर का जूता निकाल कर जोनाथन की पिटाई शुरू कर दी. बेचारा अनाउंसर अपने जूतों के अचानक निकल जाने से हक्का-बक्का रह गया. इसी फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
वायरल वीडियो पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इस फाइट का वीडियो डब्ल्यूडब्ल्यूई के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें जूते से रेसलर की पिटाई के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक यूजर ने लिखा, ‘जूते का उपयोग कौन करता है?’ वहीं एक अन्य यूजर इसे जूते का उपयोग कर अपनी दादी नानी द्वारा पीटे को लेकर मजाकिया अंदाज में बोला, ‘मेरी दादी की चाल का उपयोग कर रहे है’. हद तो तब हो गई जब एक यूजर ने इसे एक पुराने विवाद से जोड़ दिया जब एक पत्रकार ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को जूता मारने की कोशिश की था. उन्होंने लिखा, ‘मुझे पूर्व राष्ट्रपति बुश पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले एक पत्रकार की याद आ गई’.
रॉयल रंबल में दिखेगी केविन और रोमन की भिड़ंत
इस बार का रॉयल रंबल भी काफी रोमांचक होने वाला है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. 28 जनवरी को होने वाली रॉयल रंबल में केविन ऑवन्स और रोमन रेंस के बीच जबर्दस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. दोनों के बीच पहले भी टक्कर देखी जा चुकी है जिसके बाद अब इनके फैंस इस रोमांच से भर देने वाली लड़ाई का इंतजार कर रहे हैं.
.
Tags: WWE
FIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 20:34 IST
[ad_2]
Source link