[ad_1]
मुंबईः वर्ल्ड के सबसे बड़े और चर्चित फैशन इवेंट मेट गाला 2023 में पहुंचे सेलेब्स और इनके लुक्स के चर्चे जोरों पर हैं. इस फैशन इवेंट में कई भारतीय सितारों ने भी शिरकत की और देश को रिप्रेजेंट करने का अनोखा तरीका अपनाया. इस इवेंट में आलिया भट्ट (Alia Bhatt at Met Gala) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Met Gala Look) ने अपने फैशन से सबको अपना दीवाना बना दिया. खासतौर पर प्रियंका के करोड़ों के नेकलेस पर हर किसी की निगाहें अटक गईं. इस फैशन इवेंट में कोई लाखों के क्रिस्टल चिपकाकर पहुंचा तो किसी ने अपना चेहरा तक बदल डाला. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर मेट गाला में पहुंचे दो इंटरनेशनल सेलेब्स की चर्चा जोरों पर है. जो बिल्ली बनकर इस इवेंट में पहुंचे थे. पहली नजर में तो इन्हें पहचानना भी मुश्किल है.
हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये दो सितारे इवेंट में बिल्ली के कॉस्ट्यूम में क्यों पहुंचे. इनके अनोखे फैशन की हर तरफ चर्चा है. मेट गाला में बिल्ली के कॉस्ट्यूम में पहुंचे दोनों सेलेब्स को क्या आप पहचान पाए? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि आखिर अपने अतरंगी फैशन से सबको हैरान करने वाले ये दो सेलेब्स कौन हैं.
इवेंट में पूरी तरह से बिल्ली का गेटअप लेकर पहुंचे सेलिब्रिटी जेरेड लेटो हैं, जिन्हें देखकर पहचान पाना बेहद मुश्किल था, क्योंकि इन्होंने अपने चेहरे को भी बिल्ली के चेहरे से ढंक रखा था. जब उन्होंने अपने चेहरे से ये हेलमेट निकाला, तब लोगों को पता चला कि ये जेरेड लेटो हैं. उनकी ये कॉस्ट्यूम इतनी रियलिस्टक थी कि कोई भी धोखा खा जाए. आंखों से लेकर पंजों तक को बिलकुल रियल लुक दिया गया था.
बिल्ली के गेटअपम में मेट गाला में पहुंचे जेरेड की संपत्ति की बात करें तो वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जेरेड लेटो 120 मिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक हैं. वह जब भी बाहर होते हैं, उनके साथ बॉडीगार्ड भी होते हैं. जेरेड ने “डलास बायर्स क्लब” में अपने प्रदर्शन के लिए एक एकेडमी अवॉर्ड, एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और एक स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड जीता है. इसके अलावा भी उन्होंने अपने अभिनय और म्यूजिक करियर के दम पर कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.
डोजा कैट भी इवेंट में बिल्ली की तरह बनकर पहुंची थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @dojacat)
दूसरी तरफ इवेंट में एक और सेलिब्रिटी थी, जो बिल्ली के गेटअप में पहुंची थी. मेट गाला में कैट की थीम वाली ड्रेस पहनकर पहुंचने वाली सेलिब्रिटी सिंगर और रैपर डोजा कैट हैं, जिन्होंने हर सवाल के जवाब में सिर्फ ‘म्याऊं’ कहा. दरअसल, इस बार मेट गाला क थीम डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड के सम्मान में रखी गई थी. यही वजह थी कि कई सितारे उनकी बिल्ली चौपट के लुक में फैशन इवेंट में पहुंचे. इनमें डोजा कैट भी शामिल हैं. डोजा की संपत्ति की बात करें तो ये सालाना करीब 8 मिलियन डॉलर कमाती हैं.
.
Tags: Entertainment, Hollywood, Met Gala 2021
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 15:00 IST
[ad_2]
Source link