Rajkumar Rao New Film Announced | राजकुमार राव की नई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ऐलान, पहली बार तृप्ति डिमरी संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे एक्टर

[ad_1]

Photo – Instagram

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वो श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ नजर आएंगे। वहीं आज यानी 28 सितंबर को उनकी एक और नई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) का ऐलान हो गया है। इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म में राजकुमार राव पहली बार एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म 1990 के दशक पर आधारित एक मसाला एंटरटेनर है।

राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म की कहानी को राज शांडिल्य ने ही लिखा है जबकि एकता कपूर और भूषण कुमार कृष्ण कुमार, शोभा कपूर, विपुल डी शाह के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। एकता कपूर ने फिल्म के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए एकता ने कैप्शन में लिखा, “अतीत का एक धमाका! राजकुमार राव और तृप्ती डिमरी ने 90 के दशक की यादों को ताजा करने का वादा किया है।” फिल्म के नाम से यह साफ पता चल रहा है कि फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में राजकुमार विक्की और तृप्ति विद्या के किरदार में नजर आएंगी।  

यह भी पढ़ें

बायोपिक ‘श्री’ में भी आएंगे नजर 

बात करें राजकुमार राव के वर्कफ्रंट कि तो ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के अलावा उनकी तीन फिल्में पाइपलाइन में है। राजकुमार राव फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वो फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में जाह्नवी कपूर के साथ दिखाई देंगे। राजकुमार राव ‘श्री’ नाम की एक बायोपिक में भी नजर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ तृप्ति डिमरी फिल्म ‘एनिमल’ और ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ में दिखाई देंगी। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *