[ad_1]
Robert Downey Jr, Tom Cruise to Leonardo DiCaprio AI social viral photos: मुंबई. मनोरंजन की दुनिया में कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है. बीते कुछ दिनों से AI की मदद से बनाए गए बॉलीवुड सितारों के फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं. अब इस कड़ी में AI की नजर हॉलीवुड सितारों पर भी पड़ गई है. हॉलीवुड के खास चेहरे यदि भारतीय रंग में रंग जाएं तो कैसे दिखेंगे, इसे लेकर कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आइए, देखें टॉम क्रूज से लियानार्डो तक का डिफरेंट लुक.
01
बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर्स का ओवरसाइज्ड लुक सामने आया था. इनमें फिट दिखने वाले एक्टर्स का मोटा रूप देखकर लोगों की हंसी छूट गई थी. अब भारतीय रंग में हॉलीवुड कलाकारों का अलग अंदाज फैंस को लुभा रहा है. (instagram/wild.trance)
02

कियानू रीव्स ‘जॉन विक’ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं लेकिन उनका यह भारतीय अंदाज उनके किरदार से बिल्कुल जुदा है. उनके फैंस इस लुक को देखकर खासे उत्साहित हैं. (instagram/wild.trance)
03

खिलखिलाकर हंसते हुए दिख रहे इस शख्स को पहचान पाए क्या आप? ये हॉलीवुड के बड़े स्टार हैं और अपनी फिल्मों से आकर्षित करते हैं लेकिन इनका यह इंडियन लुक बिल्कुल जुदा है. ये हैं अमेरिकन एक्टर हैरिसन फोर्ड, वे भी शायद एक बारगी इस लुक को देख धोखा खा जाएंगे. (instagram/wild.trance)
04

एक बारगी देखने पर ये आपको कोई साधु नजर आएंगे लेकिन इन्हें ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि ये अमेरिका के बड़े कलाकार और निर्देशक हैं. ये अपनी आवाज के लिए पहचाने जाते हैं. ये हैं मोर्गन फ्रीमैन. (instagram/wild.trance)
05

इन्हें तो शायद आप देखते ही पहचान गए होंगे, ये हैं विलियम ब्रैडली, जिन्हें सब ब्रैड पिट के नाम से जानते हैं. ये दुनिया के बेस्ट हैंडसम हंक में शािमल हैं लेकिन ये रूप सबसे अलग है. (instagram/wild.trance)
06

अमेरिकन एक्टर और रैपर विल स्मिथ खुद का यह रूप देखकर शायद चौंक जाएं. लेकिन यदि कभी वे भारतीय साधु की तरह लुक लेंगे तो निश्चित तौर पर ऐसे ही नजर आएंगे.(instagram/wild.trance)
07

कभी गंगा किनारे बैठकर लियानार्डो डिकैप्रियो पूजा पाठ करेंगे तो कुछ ऐसे ही नजर आएंगे. हॉलीवुड के फेमस ‘टाइटैनिक’ एक्टर का यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. (instagram/wild.trance)
08

टॉम क्रूज इन दिनों ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ को लेकर चर्चा में हैं लेकिन उनका यह क्यूट एआई लुक उनके फैंस को खासा लुभा रहा है. हॉलीवुड के हैंडसम स्टार का भारतीय लुक लोगों को पसंद आ रहा है. (instagram/wild.trance)
09

मार्वल के सबसे पसंदीदा कैरेक्टर ‘आयरन मैन’ का यह लुक सभी को हैरान कर रहा है. रॉबर्ट डाउनी जूनियर को तिलक लगाए भारतीय परिधान में देखना लोगों का अलग ही फील दे रहा है. (instagram/wild.trance)
[ad_2]
Source link