[ad_1]
मुंबईः फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की तैयारी में जुटे हैं, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि, इससे पहले तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘सालार’ से टकराने वाली थी. लेकिन, ‘सालार’ अब दिसंबर में रिलीज होने वाली है. यानी अब प्रभास की फिल्म की टक्कर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म से नहीं, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से टकराने वाली है. इस बीच विवेक अग्निहोत्री का प्रभास के फैंस से जुड़ा एक स्टेटमेंट सुर्खियों में है, जिसमें उनका कहना है कि जब उन्होंने द वैक्सीन वॉर का ऐलान किया, प्रभास के फैंस उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे थे.
अपने हालिया एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया कि प्रभास के फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे थे और उनके साथ गाली-गलौच भी की. विवेक ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि जब ‘द वैक्सीन वॉर’ को प्रभास की सालार के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होना था, तब प्रभास के फैंस ने उन्हें निशाने पर ले लिया. डायरेक्टर कहते हैं- ‘द वैक्सीन वॉर एक छोटी फिल्म है जिसमें कोई बड़ा स्टार नहीं है. ये फिल्म 12.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. एक और फिल्म सालार आ रही थी, जो 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी बड़े स्टार की बड़ी फिल्म है. उनके प्रशंसक मुझे गालियां दे रहे थे, ट्रोल कर रहे थे, इसको भगाओ, नहीं आना चाहिए… भाग कोई और गया.. वे भाग गए.’
विवेक अग्निहोत्री ने आगे इशारा किया कि ‘जवान’ की जबरदस्त सफलता के बीच शाहरुख खान के फैंस भी उन्हें गालियां दे रहे हैं. हालांकि इस दौरान फिल्म निर्माता ने ना तो किसी फिल्म का नाम लिया और ना ही किसी एक्टर का, लेकिन उन्होंने तर्क दिया कि एक और ‘बड़ी बॉलीवुड’ फिल्म के फैंस उनकी बेटी की तस्वीरें इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने कहा- ”मैं ये नहीं कह रहा हूं कि ये मत देखो या वो मत देखो.”
हालांकि, विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ सिनेमाघरों में भले प्रभास की ‘सालार’ से नहीं टकरा रही, लेकिन इसके बाद भी इसके सामने एक बड़ी चुनौती है. पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और वरुण शर्मा स्टारर ‘फुकरे 3’ भी ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. क्योंकि, इससे पहले आई फुकरे और फुकरे रिटर्न्स दर्शकों को खूब पसंद आई थीं.
विवेक अग्निहोत्री ने कहा- ‘अभी एक फिल्म रिलीज हुई थी, वह पांच-छह हफ्ते पुरानी है लेकिन वे अभी भी उसके बारे में ऐसे बात कर रहे हैं जैसे कि कोई दूसरी फिल्म का अस्तित्व ही नहीं है.’ विवेक अग्निहोत्री ने द वैक्सीन वॉर और फुकरे 3 के क्लैश के बारे में बात करते हुए कहा- ‘आज इन सभी ट्रेड पत्रकारों ने लिखा कि मेरी फिल्म के साथ एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है फुकरे. मेरा इससे कोई मुकाबला नहीं है. यह एक कॉमेडी और फ्रेंचाइजी है. दोनों अलग-अलग फिल्में हैं और दोनों को काम करना चाहिए. यह पांच दिन का वीकेंड है और मुझे उम्मीद है कि फुकरे भी सुपरहिट होगी और द वैक्सीन वॉर भी देखी जानी चाहिए.’
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Prabhas, Vivek Agnihotri
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 08:41 IST
[ad_2]
Source link