देसी-पटल

मनोरंजन के साथ जानकारी

7 Killed After A Patna-bound Bus Overturns In Jharkhand’s Hazaribag, News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

7 killed after a Patna-bound bus overturns in Jharkhand's Hazaribag, News in hindi

सड़क हादसा।
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


झारखंड के हजारीबाग जिले में पटना जा रही एक बस के पलट जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर गोरहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पास हुई, जब बस एक तीखे मोड़ पर पलट गई।

सात की मौत, 10 ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल

हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हादसे के दौरान बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जो कोलकाता से पटना जा रही थी।  हादसे में घायल हुए 10 लोगों की हालत गंभीर है। इन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय बस में ज्यादातर यात्री सो रहे थे। मारे गए लोगों में अब तक सिर्फ तीन लोगों की पहचान हो सकी है। चार अन्य शवों को पहचान के लिए हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसबीएमसीएच) में रखा गया है।

हादसे के दौरान सो रहे थे सभी यात्री

मामले में एक यात्री मोतीचंद प्रसाद ने बताया कि उनकी पत्नी राजकुमारी प्रसाद की इस हादसे में मौत हो गई। बिहार के गोपालगंज निवासी प्रसाद ने बताया, जब सुबह दुर्घटना हुई, तब हम सो रहे थे। हम बुधवार को कोलकाता से बिहार जाने के लिए बस में सवार हुए थे। वहीं बिहारशरीफ के एक अन्य यात्री गणेश कुमार ने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजे हुई।

घायलों का रांची के रिम्स और एसबीएमसीएच में इलाज जारी

बरही के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसपीडीओ) अजीत कुमार ने बताया कि, अभी तक केवल तीन शवों की पहचान हो सकी है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को रांची के रिम्स में रेफर किया गया, जबकि अन्य का इलाज एसबीएमसीएच में किया जा रहा है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *