44 साल पहले जब सेट पर दिखी 2 दिग्गजों की दुश्मनी, एक सुपरस्टार ने दूसरे की कर दी पिटाई, तीसरे को करना पड़ा बीच-बचाव

[ad_1]

मुंबईः बॉलीवुड स्टार्स के बीच दोस्ती और दुश्मनी के किस्से बेहद आम हैं. कब दो दोस्त आपस में दुश्मन बन जाएं, कोई कुछ नहीं कह सकता. ऐसा ही हुआ 70 के दशक के दो सुपरस्टार्स के बीच. ये दोनों स्टार कभी गहरे दोस्त होते थे, लेकिन फिर इनकी दोस्ती में ऐसी दरार आई कि कभी नहीं भर पाई. अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया, दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग भी थी, मगर ‘काला पत्थर’ की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि इनकी दोस्ती में गहरी दरार आ गई. ऐसी दरार जो कभी नहीं भर पाई. इस घटना का जिक्र शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी में भी किया है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी में ‘काला पत्थर’ की घटना के बारे में जिक्र किया. एक्टर के अनुसार, काला पत्थर की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने उनकी पिटाई कर दी थी. उन्होंने अपनी बायोग्राफी में लिखा- ’70 के दशक में उनका कद अमिताभ बच्चन से भी बड़ा था. लोग कहते थे कि अमिताभ की और मेरी ऑनस्क्रीन जोड़ी हिट है. लेकिन, वो मेरे साथ काम ही नहीं करना चाहते थे. उन्हें लगता था कि काला पत्थर, नसीब, शान और दोस्ताना में मैं उनके ऊपर भारी पड़ गया था. जो शोहरत वो (अमिताभ) चाहते थे, वो मुझे मिल रही थी.’

एनीथिंग बट खामोश में शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा- ‘काला पत्थर के एक सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ ने मेरी बहुत बुरी पिटाई कर दी थी. वह मुझे लगातार मारते जा रहे थे. सेट पर मौजूद लोग हैरान थे, उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. वह तब तक मुझे मारते रहे, जब तक शशि कपूर बीच में नहीं आए और आकर हमें अलग नहीं किया. हालांकि, ये एक फिल्म का सीक्वेंस था, लेकिन मुझे इसकी जरा भी जानकारी नहीं थी.’

शत्रुघ्न ने ये भी जिक्र किया कि ‘काला पत्थर’ की शूटिंग के दौरान कभी भी उन्हें अमिताभ बच्चन के बगल वाली सीट नहीं दी गई. ना ही कभी उनका छाता शत्रुघ्न के साथ शेयर किया जाता था. यहां तक कि हम एक ही लोकेशन से शूट पर आते थे. लेकिन वो अपनी कार से होटल जाते थे. उन्होंने कभी भी नहीं कहा कि चलो साथ चलते हैं. मुझे ये बहुत अजीब लगता था. मैं हमेशा यही सोचता था कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है, इसकी क्या वजह है? लेकिन, मैंने कभी उनसे कोई भी शिकायत नहीं रखी.

Tags: Amitabh bachchan, Bollywood, Entertainment, Shatrughan Sinha

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *