30 हजार स्वारोवस्की क्रिस्टल में डोजा केट का ‘रेड लुक’; वीडियो देख दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां, तैयार होने में लगे 5 घंटे

[ad_1]

मुंबई. ‘पेरिस फैशन वीक’ (Paris Fashion Week) नाम सुनते ही आपके दिमाग में कुछ डिफरेंट आउटफिट या फैशन किए मॉडल्स के चेहरे सामने आ गए होंगे. यह वीक कुछ है ही ऐसा, जहां ऐसी क्रिएटीविटी देखने को मिलती है जो लोग सोच भी नहीं पाते. ऐसा ही कुछ हाल ही पेरिस फैशन वीक 2023 में देखने को मिला. इसमें मॉडल डोजा कैट (Doja Cat) के रेड अवतार ने लोगों को अपनी ओर इस कदर खींचा की नजरें हटाना ही मुश्किल हो गया. वे 30 हजार स्वारोवस्की क्रिस्टल से तैयार होकर इवेंट में पहुंची और उन्हें देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई.

अमेरिकन रैपर (American Rapper) डोजा केट का यह अनोखा अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डोजा के वीडियोज सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किए जा रहे हैं. पेरिस फैशन वीक में अक्सर कुछ ना कुछ इनोवेटिव देखने को मिल जाता है. सभी की कोशिश रहती है कि वे कुछ ऐसा पहनकर आएं जो चर्चा का विषय बन जाए. ऐसा करने में डोजा पूरी तरह से कामयाब हो गईं और​ फिलहाल सिर्फ उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं.

(pc:twitter@PopBase)
American rapper doja cat, 2023 Paris Fashion Week, doja cat video, doja cat look, doja cat photo, doja cat style, doja cat makae up time, hollywood news

(pc:twitter@PopBase)

Oscar Nominations: आज हो जाएगा क्लियर, ‘कांतारा’, ‘RRR’ बनाएगी जगह या फिर ‘दि कश्मीर फाइल्स’ के होंगे चर्चे

डोजा के लिए आसान नहीं रहा
डोजा केट के लिए यह स्टाइल कैरी करना आसान नहीं रहा. 30 हजार स्वारोवस्की क्रिस्टल को हाथों से उनकी पूरे शरीर पर लगाया गया. उनके इस लुक को तैयार करने में 5 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा. इसके लिए पहले डोजा को सिर से लेकर पैर तक क्रिमसन कलर में पेंट किया गया. इसके बाद उनकी बॉडी पर क्रिस्टल लगाए गए. क्रिस्टल लगाने से पहले उनकी बॉडी पर पेंट के बाद गोल्ड डस्ट लगाई गई ताकि वे इवेंट के दौरान शाइन कर सकें.

Tags: Entertainment news., Hollywood, Social Viral



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *