[ad_1]
James Cameron’s all-time hit Titanic: मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म ‘अवतार: दि वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way Of Water) की चर्चा है. लम्बे इंतजार के बाद जेम्स अपने इस खास प्रोजेक्ट को दुनिया के सामने लेकर आ रहे हैं और यह दर्शकों को पसंद भी आ रहा है. ऐसा ही एक मास्टरपीस जेम्स 25 साल पहले लेकर आए थे. हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘टाइटैनिक’ (Titanic) की. इस फिल्म की हर बात खास थी. यही कारण है कि यह आज भी लोगों के दिलों में विशेष जगह बनाए हुए है. आइए, फिल्म की सिल्वर जुबली के मौके पर फिल्म के ऐसे फैक्ट्स पर बात करते हैं, जो शायद आप नहीं जानते हों.
[ad_2]
Source link