15 साल की सुपरस्टार की खूबसूरती से डोलते हसीनाओं के सिंहासन, पति ने धोखे से…

[ad_1]

मुंबई. ‘आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए’ 80 के दशक का ये गाना आज भी कानों पड़ता है तो बलखाती ‘जीनत अमान’ (zeenat aman) दिमाग में घूम जाती हैं. 1981 में आई फिल्म ‘कुर्बानी’ (Qurbani) के इस गाने को महज 15 साल की लड़की ने अपनी आवाज से सजाया था. इस गाने के रिलीज होते ही 2 देशों में इसकी धूम मच गई. हिंदुस्तान के साथ पाकिस्तान में भी ये गाना महफिलों की शान बन गया और खूब ठुमके लगने लगे. इस गाने से अपने करियर की शुरुआत करने वाली 15 साल की खूबसूरत लड़की ‘नाजिया हसन’ (Nazia Hassan) की आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा. नाजिया हसन रातों-रात सुपरस्टार बन गईं. इस फिल्म के गाने हिट होने के बाद नाजिया हसन के पास गानों की लाइन लग गई. बॉलीवुड के बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स नाजिया के पास ऑफर लेकर जाने लगे.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *