10 साल बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रही है ‘पीकू’, लेकिन क्या आप जानते हैं दीपिका पादुकोण नहीं थीं पहली चॉइस

[ad_1]

Last Updated:

Piku 10 Years: फिल्म पीकू जिसमें तीन शानदार सितारे थे जल्द ही सिनेमाघर में वापसी करने वाली है. इस फिल्म को 10 साल होने वाले हैं. क्या आपको पता है कि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पदुकोण पहली पसंद नहीं थी. आइए…और पढ़ें

दीपिका को नहीं, पहले इस एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी ‘पीकू’, कर दिया था Reject...

‘पीकू’ में दीपिका फर्स्ट चॉइस नहीं थीं!…(फोटो साभार- imdb)

हाइलाइट्स

  • फिल्म पीकू 9 मई 2025 को फिर से रिलीज होगी.
  • दीपिका पादुकोण नहीं थीं पहली पसंद.
  • परिणीति चोपड़ा को कास्ट करना चाहते थे शूजीत सरकार.

नई दिल्ली : कुछ फिल्में होती हैं, जो दिल में बस जाती हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी पीकू, जो 2015 में आई थी और जिसने बाप-बेटी के रिश्ते को बड़े ही सादगी और ह्यूमर के साथ दिखाया था. अब ये फिल्म अपनी 10वीं सालगिरह पर 9 मई 2025 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफान खान की तिकड़ी ने इस फिल्म को जितना स्पेशल बनाया, उतना ही यादगार भी. कहानी एक ऐसे बुजुर्ग की थी जिसे पेट की बीमारी है, लेकिन फिल्म का असली जादू उसके रिश्तों में था – खासकर पिकू और उसके पिता के बीच की बॉन्डिंग में. IMDb पर 7.6 रेटिंग और लगभग 79 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म को आज भी फैंस उसी प्यार से याद करते हैं.

क्या आप जानते हैं दीपिका पहली चॉइस नहीं थीं?

आज भले ही पीकू को दीपिका के सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंसेज में गिना जाता हो, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि शुरुआत में शूजीत सरकार इस रोल के लिए परिणीति चोपड़ा को कास्ट करना चाहते थे.

शूजीत को लगता था कि परिणीति इस किरदार में पूरी तरह फिट बैठेंगी और उन्होंने उनसे बात भी की थी. लेकिन उस वक्त परिणीति दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी थीं और फिल्म करने से इनकार कर दिया. बाद में वो प्रोजेक्ट भी नहीं बन पाया – यानी परिणीति का डबल लॉस हो गया.

परिणीति ने खुद बताया अपना ‘गलत फैसला’

नेहा धूपिया के टॉक शो BFFs में परिणीति ने कहा- ‘मैंने फिल्म ठुकराई नहीं थी, बस टाइमिंग को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन था. उसी वक्त मैंने दूसरी फिल्म साइन की थी, लेकिन वो भी नहीं बनी. तो हां, मुझे अफसोस है.’

दीपिका और अमिताभ ने जताई इरफान की कमी

जैसे ही फिल्म की री-रिलीज का ऐलान हुआ, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और इमोशनल कैप्शन लिखा – ‘एक फिल्म जो हमेशा हमारे दिल के करीब रहेगी. पिकू 9 मई को फिर से थिएटर्स में आ रही है.’ इसके साथ ही दोनों ने इरफान खान को याद करते हुए लिखा – ‘इरफान… हमें तुम्हारी बहुत याद आती है. हम आज भी तुम्हारे बारे में सोचते हैं.’

इरफान खान का निधन 29 अप्रैल 2020 को कैंसर के चलते हुआ था, लेकिन वो आज भी पीकू जैसी फिल्मों के जरिए हमारे दिलों में जिंदा हैं.

homeentertainment

दीपिका को नहीं, पहले इस एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी ‘पीकू’, कर दिया था Reject…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *