सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : istock
विस्तार
नूंह जिले में हरियाणा सरकार ने एसएमएस और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। यह आदेश 17 सितंबर को शाम 6 बजे से 19 सितंबर को रात्रि 12 बजे तक लागू रहेंगा। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य हरियाणा द्वारा नूंह जिले में शांति व सार्वजनिक व्यवस्था को देखते हुए इंटरनेट सुविधा 19 अगस्त तक बंद की गई है।
उन्होंने बताया कि इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग से भड़काऊ सामग्री, झूठी अफवाहों के प्रसार से नूंह में सार्वजनिक संपत्तियों व सुविधाओं को नुकसान, कानून एवं शांति व्यवस्था में गड़बड़ी की संभावना रहती है। इसके अलावा मोबाइल फोन, एसएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से भी गलत सूचना व अफवाहों के प्रसार के साथ भीड़ को इकट्ठा व संगठित कर किसी अन्य को गंभीर क्षति पहुंचाने की संभावना को रोकने के लिए लिया है।