[ad_1]
नई दिल्ली: भारत के इतिहास में अयोध्या मंदिर खास जगह रखता है, जिसके लिए हिंदुओं ने काफी संघर्ष किया था. राम जन्मभूमि को लेकर दशकों से राजनीति हो रही है और इस विषय पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं. आज 19 जनवरी को इस विषय पर योगेश भारद्वाज अनोखी फिल्म लेकर आए, जिसका नाम भी बेहद अनोखा है, जिसके पीछे एक ऐतिहासिक कहानी है. फिल्म ‘सीक्स नाइन फाइव’ राम मंदिर उद्घाटन से चंद रोज पहले दर्शकों को इसका इतिहास जानने-समझने का मौका देती है.
फिल्म के निर्माताओं ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि फिल्म का रहस्य, इसके टाइटल में छिपा है, जो अयोध्या राम जन्मभूमि की कहानी को बयां करती है. इसे आईएमडीबी ने 9.3 रेटिंग दी है, जो ‘पुष्पा’ (7.6) और ‘बाहुबली’ (8.0) की रेटिंग से भी ज्यादा है. राम जन्मभूमि को लेकर दशकों तक चले संघर्ष पर अरुण गोविल की अगली फिल्म ‘सीक्स नाइन फाइव’ (695) आधारित है, जो आज 19 जनवरी 2024 को रिलीज हुई. मुकेश तिवारी और मनोज जोशी ने भी फिल्म में खास रोल निभाया है.
हिंदुओं के संघर्ष की कहानी है ‘695’
फिल्म सवा दो घंटे की है, जिसकी कहानी हिंदुओं के संघर्ष और बलिदान को दिखाती है, जो भगवान राम की जन्मस्थली पर बाबरी मस्जिद के होने का दशकों से विरोध कर रहे थे. ‘695’ का निर्देशन रजनीश बेरी और योगेश भारद्वाज ने मिलकर किया है, जिसे आदेश के. अर्जुन, योगेश भारद्वाज और श्याम चावला ने लिखा है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग अयोध्या में हुई है.
.
Tags: Bollywood films, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 23:10 IST
[ad_2]
Source link