[ad_1]
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लू लगने के बाद बुधवार को अहमदाबाद के मल्टी-स्पेशियलिटी केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अहमदाबाद: बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान की तबियत बिगड़ गई है, जिसकी वजह से उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। हालांकि, ऐसी खबर आ रही थी कि उन्हें प्राइमेरी ट्रीटमेंट के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह अभी भी अस्पताल में भर्ती ही हैं। केडी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया है कि किंग खान डीहाइड्रेशन का शिकार हुए हैं। गर्मी की वजह से उन्हें लू लग गई थी।
दरअसल, इन दिनों भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसी गर्मी का शिकार शाहरुख खान भी हुए। जिसकी वजह से उन्हें एडमिट करना पड़ा।
Shah Rukh Khan’s health deteriorated, and he was admitted to KD Hospital in Ahmedabad pic.twitter.com/Lh2iHdDNiM
— IANS (@ians_india) May 22, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मैच खेला गया था। इस मैच के दौरान शाहरुख खान अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे थे। इस मुकाबले में KKR ने बाजी मारी और चौथी बार फाइनल में एंट्री ली है।
अहमदाबाद की गर्मी ने शाहरुख खान को परेशान की और इसी वजह से वह डीहाइड्रेशन कस शिकार हुए। मैच के बाद शाहरुख खान मैदान पर काफी देर रहे और फैंस का आभार भी जताया था। उसके बाद वह देर रात अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के एक पांच सितारा होटल पहुंचे थे। जहां उनका टीम के साथ भव्य स्वागत भी किया गया था।
जिसके बाद शाहरुख खान की 22 मई की सुबह में तबीयत बिगड़ी और उन्हें दोपहर एक बजे के करीब केडी हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसके बाद उनके अस्पताल से छुट्टी होने की खबर सामने आ रही थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। रिपोर्ट्स में यहाँ दावा किया गया है कि वह अभी भी अस्पताल में भर्ती ही हैं। हालांकि, उनकी तबियत में सुधर है और डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ समय आराम करने की सलाह दी गई है।
[ad_2]
Source link