[ad_1]
मुंबईः सलमान खान बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री को कई कलाकार दिए हैं. उन्होंने खुद आगे बढ़कर कई नए चेहरों को अपनी फिल्मों में मौका दिया और उन्हें एक्टिंग जगत में अपने पैर जमाने में मदद की और वे ऐसा अभी से नहीं, लंबे समय से करते आ रहे हैं. खास बात तो ये है कि बॉलीवुड में रवीना टंडन की एंट्री भी सलमान खान की ही देन है. जी हां, प्रोड्यूसर रवि टंडन की बेटी रवीना टंडन शुरुआत में बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहती थीं, लेकिन सलमान खान से एक मुलाकात ने उनका फिल्मी दुनिया से ऐसा नाता जोड़ा कि वह आज तक नहीं टूट पाया.
जी हां, ये सलमान खान ही थे जिन्होंने रवीना टंडन को फिल्मों में काम करने के लिए मनाया था, वरना मस्त-मस्त गर्ल का तो कुछ और ही प्लान था. रवीना ने सलमान खान की मिन्नतों के बाद फिल्मी दुनिया का रुख किया था. रवीना के पिता प्रोड्यूसर थे और उनकी सलमान खान से बचपन से पहचान थी. दोनों एक-दूसरे को जरा भी पसंद नहीं करते थे. एक खुलासा खुद रवीना टंडन ने किया था.
रवीना ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि फिल्मों में उनकी एंट्री कैसे हुई. रवीना ने बताया कि वह जेनेसिस PR कंपनी में फोटोग्राफर प्रहलाद कक्कड़ के साथ इंटर्नशिप कर रही थीं. एक दिन कंपनी की एक मॉडल अचानक कहीं चली गई, अर्जेंट शूट होना था तो फोटोग्राफर और डायरेक्टर शांतनू शोरे ने रवीना से मदद मांगी. रवीना भी फोटोशूट के लिए तैयार रहीं, जिसके उन दिनों खूब चर्चे हुए. इसी फोटोशूट के बाद उनके पास फिल्मों के ऑफर आने लगे.
रवीना ने बताया कि वह कभी भी फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं. वह एक के बाद एक ऑफर ठुकराने लगीं. ऐसे में फोटोग्राफर प्रहलाद कक्कड़ ने उन्हें समझाया कि हजारों लड़कियां ऐसे ऑफर के लिए सालों इंतजार करती हैं. लेकिन, इसके बाद भी वह नहीं मानीं. इसी बीच रवीना को उनके एक दोस्त बंटी का कॉल आया, जिसने उन्हें नीचे मिलने बुलाया.
रवीना टंडन ने पत्थर के फूल से अपना डेब्यू किया था. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
जब रवीना टंडन नीचे गईं तो उन्होंने देखा कि सलमान खान भी उनके साथ वहां मौजूद थे. रवीना को बंटी ने बताया कि ये अपनी फिल्म में हीरोइन की तलाश कर रहे हैं और मैंने तुम्हारा नाम सुझाया है. ये थी जे पी सिप्पी की फिल्म ‘पत्थर के फूल’, अभिनेत्री ने बाकी फिल्मों की तरह इसका ऑफर भी ठुकरा दिया. लेकिन फिर सलमान खान ने उन्हें मना लिया. रवीना के ग्रुप की लड़कियों ने उनसे कहा कि ‘तुझे अगर फिल्मों में काम नहीं करना तो मत करना, लेकिन ये फिल्म कर ले.’ बस इस तरह रवीना फिल्मों में काम करन के लिए तैयार हो गईं.
रवीना टंडन करीब तीन दशक से फिल्मी दुनिया में छाई हुई हैं. आज भले रवीना कम फिल्मों में नजर आती हैं, लेकिन जो भी रोल करती हैं, बेहद दमदार होते हैं. रवीना ने 1991 में रिलीज हुई ‘पत्थर के फूल’ फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके अपोजिट सलमान खान नजर आए थे.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Raveena Tandon, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 07:31 IST
[ad_2]
Source link