Amit Shah Jhanjharpur Rally Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे के तहत मधुबनी जिले के झंझारपुर पहुंच गए हैं। ललित कर्पूरी स्टेडियम में वे बीजेपी की जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मंच से संबोधित करते हुए सनातन का अपमान करने वालों पर प्रहार किया है। झंझारपुर में रैली के बाद अमित शाह का अररिया जिले के जोगबनी जाने का कार्यक्रम है। यहां नेपाल बॉर्डर पर आईसीपी में जवानों के आवासीय भवन का उद्घाटन करेंगे। शाह करीब चार घंटे बिहार में रहेंगे, शाम में वापस दिल्ली लौट जाएंगे। झंझारपुर रैली में उनके भाषण पर सबकी नजर रहेगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अपने निशाने पर रख सकते हैं। करीब ढाई महीने बाद शाह बिहार आ रहे हैं। 29 जून को आखिरी बार लखीसराय में उनकी रैली हुई थी। अमित शाह के बिहार दौरे और झंझारपुर रैली के लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें-
Amit Shah Bihar Live: राम मंदिर बन रहा है तो इनके पेट में दर्द हो रहा : अमित शाह
Amit Shah Bihar Live: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेसियों ने, गठबंधन वालों ने इतने साल राम मंदिर नहीं बनवाया। अब जब बन रहा है तो इनके पेट में दर्द हो रहा है। 10 साल तक यूपीए सरकार में लालू यादव रहे, बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये दिए। मोदी सरकार में बिहार को 9 साल में 5 लाख करोड़ रुपये दिए।
Amit Shah Bihar Live: नीतीश यूपीए से डरे इसलिए इंडिया गठबंधन नाम रखा, अमित शाह का हमला
Amit Shah Bihar Live: अमित शाह ने कहा कि लालू यादव ने अरबों खरबों का भ्रष्टाचार किया। और नीतीश जी उनके साथ जाकर बैठे हैं। नीतीश कुमार यूपीए के नाम से साथ नहीं आ सकते, इसलिए इंडिया के नाम से आ रहे हैं। इस अलायंस के कुछ लोग रामचरितमानस का अपमान कर रहे हैं। जेडीयू और आरजेडी का मेल तेल और पानी जैसा है, ये कभी एक नहीं हो सकते हैं।
Amit Shah Bihar Live: लालू एक्टिव, नीतीश इनएक्टिव : अमित शाह
Amit Shah Bihar Live: बिहार में लालू और नीतीश की सरकार चल रही है। बिहार में गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकार-दलितों की हत्या के किस्से बढ़ रहे हैं। ये जो स्वार्थी गठबंधन बना है, वो बिहार को फिर से जंगलराज की दिशा में ले जाने वाला है। लालू एक्टिव हो गए हैं, नीतीश इनएक्टिव हो गए हैं। अब आप समझ सकते हो कि बिहार कैसा चल रहा है।
Amit Shah Bihar Live: अमित शाह बोले- मोदी ने हथौड़ा लेकर दुनिया को अपनी ताकत दिखाई
Amit Shah Bihar Live: अमित शाह ने कहा कि आप लोगों ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने कई काम किए। जब हमारा चंद्रयान चंद्रमा पर उतरा तो सभी का मन आनंद से भर गया। जी20 में जब हमारे देश का पीएम दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष के बीच में हथौड़ा लेकर अफ्रीकन यूनियन को शामिल करता है। जी20 ने गरीब, युवा, किसान सबके लिए अनेक मौके खोलने का काम किया।
Amit Shah Bihar Live: लालू-नीतीश की सरकार ने रक्षाबंधन की छुट्टी पर फतवा जारी किया- अमित शाह
Amit Shah Bihar Live: अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि लालू नीतीश की सरकार ने कुछ दिन पहले फतवा जारी किया कि रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं होगी। आप लोगों का धन्यवाद कि उसे सरकार को वापस लेना पड़ा।
Amit Shah Bihar Live: शाह बोले- मधुबनी पेंटिंग का दुनिया में जलवा
Amit Shah Bihar Live: अमित शाह ने कहा कि मैं सीता मैया की भूमि पर आया हूं। यहीं से उन्होंने देश-दुनिया को बताया कि पतिव्रता धर्म क्या होता है। यह जननायक कर्पूरी ठाकुर जैसे कई वीरों की भूमि है। इसी धरती ने दुनिया में मधुबनी पेंटिंग से न केवल मिथिलांचल बल्कि पूरे भारत की देश-देश तक पहुंचाई।
Amit Shah Bihar Live: सीता मैया के जयकारे से अमित शाह के भाषण की शुरुआत
Amit Shah Bihar Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झंझारपुर में बीजेपी की रैली को संबोधित करना शुरू कर दिया है। उन्होंने भारत माता और सीता मैया के जयकारे से अपने भाषण की शुरुआत की।
Amit Shah Bihar Live: मखाने की माला, गदा और मिथिला पेंटिंग से शाह का स्वागत
Amit Shah Bihar Live: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शॉल ओढ़ाकर एवं गदा भेंटकर गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। उन्हें मिथिला पेंटिंग और मखानों की माला पहनाकर भी स्वागत किया गया।
Amit Shah Bihar Live: अमित शाह मंच पर पहुंचे
Amit Shah Bihar Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में बीजेपी की जनसभा में पहुंच गए हैं। भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारों से उनका स्वागत किया जा रहा है। मंच से अमित शाह और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए जा रहे हैं।
Amit Shah Bihar Live: गिरिराज सिंह बोले- महाराणा प्रताप की तरह सनातन की लड़ाई लड़नी पडे़गी
Amit Shah Bihar Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा में गिरिराज सिंह ने लोगों से सनातन धर्म को बचाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की तरह हमें लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
Amit Shah Bihar Live: अमित शाह पहुंचे झंझारपुर, थोड़ी देर में रैली को संबोधित करेंगे
Amit Shah Bihar Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर पहुंच गए हैं। उनका हेलिकॉप्टर लैंड कर गया है। वे कार में सवार होकर मंच पर पहुंच रहे हैं।
Amit Shah Bihar Live: अश्विनी चौबे बोले- अमित शाह का नाम सुनते ही देशद्रोही देश छोड़कर भाग जाते हैं
Amit Shah Bihar Live: केंद्रीय गृह मंत्री अश्विनी चौबे ने झंझारपुर में मंच से संबोधित करते हुए कहा कि थोड़ी देर में अमित शाह आने वाले हैं। उनका नाम सुनते ही देशद्रोही देश छोड़कर भाग जाते हैं। अपराधी भी खौफ खाते हैं। हम मिथिलांचलवासियों को संकल्प लेना चाहिए कि जो लोग सनातन, हिंदू धर्म, रामचरितमानस का अपमान करते हैं, उन्हें कामयाब नहीं होने देना है। नीतीश कुमार को पलटूराम बताकर उन्होंने कहा कि ये कब पलट जाए कोई ठिकाना नहीं है। बिहार में आतंक का माहौल है। महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है।
Amit Shah Bihar Live: विजय सिन्हा बोले- जंगलराज को जनताराज बताकर गुंडाराज स्थापित कर रहे लोग
Amit Shah Bihar Live: झंझारपुर में बीजेपी की जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि जंगलराज को जनताराज बताकर गुंडाराज स्थापित करने वाले वंशवादी भ्रष्टाचार को सत्ता से बेदखल करना है। सनातन संस्कृति और विरासत का अपमान करने वाले लोग बिहार के भविष्य को अंधकार में डाल रहे हैं। तीन दशक से ज्यादा ये लोग सत्ता में रहे। अगर ईमानदारी से इन्होंने काम किया होता तो, हमारे बच्चे बाहर जाने के लिए मजबूर नहीं होते। जाति समूह खड़ा कर रहे हैं। उन्माद फैलाकर जो स्वाभिमान पर चोट कर रहे हैं, इस मानसिकता पर ब्रेक लगाने की जरूरत है।
Amit Shah Bihar: दरभंगा पहुंचे अमित शाह, थोड़ी देर में झंझारपुर आएंगे
Amit Shah Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। यहां से थोड़ी देर में झंझारपुर पहुंचेंगे। झंझारपुर में बीजेपी की रैली शुरू हो गई है। मंच पर अन्य नेता संबोधित कर रहे हैं।
Amit Shah Bihar Live: विजय सिन्हा-गिरिराज समेत कई बड़े नेता मंच पर मौजूद
Amit Shah Bihar Live: गृह मंत्री अमित शाह की झंझारपुर रैली में मंच सजा हुआ है। ललित कर्पूरी स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। मंच पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, बीजेपी सांसद संजय जायसवाल समेत अन्य कई प्रमुख नेता मंच पर मौजूद हैं।
Amit Shah Bihar Live: अमित शाह के बिहार दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
Amit Shah Bihar Live: अमित शाह बिहार में करीब चार घंटे रहेंगे। थोड़ी देर में वे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए झंझारपुर आएंगे। झंझारपुर में करीब एक घंटे तक रुकेंगे, रैली को संबोधित करने के बाद वहां से अररिया के जोगबनी रवाना होंगे। जोगबनी में उनके करीब साढ़े तीन बजे पहुंचने का कार्यक्रम है। गृह मंत्री जोगबनी में आईसीपी के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे। फिर दरभंगा एयरपोर्ट आएंगे और शाम में पांच बजे के आसापास दिल्ली लौट जाएंगे।
Amit Shah Bihar Live: अमित शाह की रैली से पहले जेडीयू ने दागे 11 सवाल
Amit Shah Bihar Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की झंझारपुर में आज होने वाली रैली को लेकर बिहार में सियासत चरम पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने शाह के दौरे को लेकर बीजेपी पर 11 सवाल दागे हैं। जेडीयू का कहना है कि अमित शाह इस बार झूठ का पुलिंदा फाड़ने की बजाय झंझारपुर से कुछ नया बोलकर जाएं, तो बेहतर होगा।
पूरी खबर पढ़ें