देसी-पटल

मनोरंजन के साथ जानकारी

यूक्रेन की खनिज संपदा पर ट्रंप का दबाव, स्टारलिंक बंद करने की धमकी


Agency:रॉयटर्स

Last Updated:

Donald Trump Ukraine News: डोनाल्ड ट्रंप की नजरें काफी वक्त से यूक्रेन की जमीन में दबे खजाने पर टिकी हैं. इस खजाने की कीमत करीब 41.5 लाख करोड़ रुपये बताई जा रही है. अब उन्होंने वोलोदिमीर जेलेंस्की को वहां स्टार…और पढ़ें

यूक्रेन के खजाने पर ट्रंप की टेढ़ी नजर, जेलेंस्की के सिर से तारा छीनने की धमकी

डोनाल्ड ट्रंप की नजरें काफी वक्त से यूक्रेन की जमीन में दबे खजाने पर टिकी हैं. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन पर खनिज संपदा के सौदे के लिए दबाव डाल रहे हैं.
  • ट्रंप प्रशासन ने अब यूक्रेन को स्टारलिंक सेवा बंद करने की धमकी दी है.
  • यूक्रेन रूस के खिलाफ जंग में स्टारलिंक को अपना ‘नॉर्थ स्टार’ मानता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नजरें यूक्रेन की जमीन के अंदर दबे खजाने पर टिकी हैं और इसे लेकर अब दोनों देशों के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है. यह खजाना दरअसल वहां की खनिज संपदा है, जिसकी कीमत 500 अरब डॉलर यानी लगभग 41.5 लाख करोड़ रुपये बताई जा रही है. अब इस खजाने के लिए ट्रंप नया हथकंडा अपनाने की तैयारी में है.

दरअसल रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी वार्ताकारों ने यूक्रेन को चेतावनी दी है कि अगर राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने खनिज सौदे को मंजूरी नहीं दी, तो स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को बंद किया जा सकता है.

यूक्रेन के लिए कितना अहम स्टारलिंक
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में इस मुद्दे को उठाया गया था. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पहले अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट की तरफ से रखे गए प्रस्तावित सौदे को ठुकरा दिया था. इसके बाद गुरुवार 20 फरवरी को अमेरिकी विशेष यूक्रेन दूत कीथ केलॉग और जेलेंस्की की मुलाकात के दौरान यह मामला फिर उठा.

रॉयटर्स की रिपोर्ट में एक सूत्रों के हवाले से बताया गया, ‘यूक्रेन स्टारलिंक पर निर्भर करता है. वे इसे अपनी ‘नॉर्थ स्टार’ मानते हैं. अगर यह सेवा बंद कर दी गई, तो यह उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी.’

गौरतलब है कि अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने 2022 में रूस के हमले के बाद यूक्रेन को स्पेसएक्स की स्टारलिंक सेवा प्रदान की थी. सैन्य एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह सिस्टम यूक्रेन के ड्रोन हमलों के लिए बेहद जरूरी है और इसकी कटौती से कीव को बड़ा झटका लग सकता है.

खनिज सौदे पर ट्रंप का बढ़ता दबाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी समय से खनिज समझौते को लेकर जोर डाल रहे हैं. इस समझौते के तहत अमेरिका को 500 अरब डॉलर मूल्य की खनिज संपदा तक पहुंच मिलेगी, जो पिछले तीन वर्षों में कीव को मिली वॉशिंगटन की सैन्य मदद के बदले होगी.

हालांकि, पिछले हफ्ते जेलेंस्की ने इस समझौते को ठुकरा दिया, क्योंकि इसमें यूक्रेन की सुरक्षा के लिए कोई ठोस गारंटी नहीं दी गई थी. इसके बाद ट्रंप ने जेलेंस्की पर हमला बोलते हुए उन्हें “बिना चुनाव वाला तानाशाह” और ‘कमजोर नेता’ तक कह दिया.

ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि युद्ध शुरू करने का जिम्मेदार यूक्रेन खुद है और जेलेंस्की की लोकप्रियता महज चार प्रतिशत रह गई है. वहीं जेलेंस्की ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘ट्रंप गलत सूचना के जाल में फंसे हैं.’

अमेरिका को जल्द समझौते की उम्मीद
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन जल्द ही इस समझौते पर हस्ताक्षर करेगा. वाल्ट्ज ने वॉशिंगटन डीसी के कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) में कहा, ‘देखिए, सीधी बात यह है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की इस समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं और यह बहुत जल्द होगा. यह यूक्रेन के लिए भी फायदेमंद होगा.’

रिपोर्ट के मुताबिक, यह सौदा खुद जेलेंस्की ने पिछले साल अपनी ‘विजय योजना’ के तहत प्रस्तावित किया था. अब देखना होगा कि कीव इस दबाव के आगे झुकता है या अपने रुख पर कायम रहता है.

homeworld

यूक्रेन के खजाने पर ट्रंप की टेढ़ी नजर, जेलेंस्की के सिर से तारा छीनने की धमकी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *