Last Updated:
Myanmar Earthquake Latest News:म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप से 1,700 लोगों की मौत हुई. बैंकॉक में 30-मंजिला इमारत गिरने से 17 की मौत, 32 घायल और 83 लापता. चीनी कंपनी पर सवाल उठे. जांच जारी है.
एक चीनी समर्थित निर्माण कंपनी पर सवाल उठने लगे हैं. (फोटो X)
हाइलाइट्स
- म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप से 1,700 की मौत.
- बैंकॉक में 30-मंजिला इमारत गिरने से 17 की मौत, 32 घायल.
- चीनी कंपनी की भूमिका पर सवाल, जांच जारी.
Myanmar Earthquake Latest News: बैंकॉक में एक 30-मंजिला इमारत गिरने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 32 घायल हुए और 83 लोग लापता हैं. इस घटना के बाद चीनी समर्थित निर्माण कंपनी की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप ने भारी तबाही मचाई, इसमें कम से कम 1,700 लोगों की मौत हो गई. इस भूकंप का असर थाईलैंड तक पहुंचा, जहां बैंकॉक में एक 30-मंजिला इमारत गिर गई, जिससे 17 लोगों की मौत हो गई, 32 घायल हुए और 83 लोग लापता हैं.
बैंकॉक में इमारत गिरने से अधिकांश मृतक मजदूर थे. बचावकर्मी अभी भी मलबे में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं, जिसके लिए बड़े यांत्रिक खुदाई मशीनें, स्निफर डॉग्स और थर्मल इमेजिंग ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है.
Skyscraper under construction collapses as massive earthquake hits Bangkok 👀🤯
pic.twitter.com/vT3irzeCi5— Daily Loud (@DailyLoud) March 28, 2025