[ad_1]
Last Updated:
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर वाणी कपूर और फवाद खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं. मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का टीजर भी जारी किया,जिसमें एक खूबसूरत प्रेम कहानी की झलक दिखी. लेकिन फवाद खान की बॉलीवुड वापसी पर MNS ने…और पढ़ें
फवाद खान पूरे 8 साल बाद कर रहे वापसी
हाइलाइट्स
- फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर MNS का विरोध.
- महाराष्ट्र में फिल्म रिलीज न करने की धमकी.
- 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं फवाद खान.
नई दिल्ली. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान फिल्म ‘अबीर गुलाल’ से पूरे 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर आज (1 अप्रैल) रिलीज हुआ है. अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है और फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज न करने की धमकी दी है.
वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर 1 अप्रैल 2025 को रिलीज हुआ. MNS और शिवसेना ने फवाद के पाकिस्तानी होने के कारण इसकी रिलीज का विरोध किया है. वाणी कपूर और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर 1 अप्रैल 2025 को रिलीज हुआ. लेकिन फिल्म जल्दी ही विवादों में घिर गई, क्योंकि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने महाराष्ट्र में इसकी रिलीज का कड़ा विरोध किया है.
टॉप एक्ट्रेस की खूबसूरती देख गिर जाते थे लाइट्समैन, विलेन पर हुई थीं फिदा, एक्टर ने फ्लॉप होते ही ले लिया सन्यासी
महाराष्ट्र में रिलीज की मिली धमकी
MNS के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि पार्टी ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज का विरोध करती है. दैनिक भास्कर से बातचीत में अमेय ने कहा, ‘हमें इस फिल्म की रिलीज के बारे में आज ही पता चला जब निर्माताओं ने इसकी घोषणा की. लेकिन हम साफ कर रहे हैं कि हम इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे क्योंकि इसमें एक पाकिस्तानी अभिनेता है. किसी भी हालत में हम ऐसी फिल्मों को राज्य में रिलीज नहीं होने देंगे. हम फिल्म के बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं और जल्द ही एक पूरा बयान जारी करेंगे.’
संजय निरुपम ने दिया बयान
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी इस विवाद पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा, ‘भारत में पाकिस्तान के प्रति व्यापक नफरत है. जब कोई पाकिस्तानी फिल्म रिलीज होती है, तो भारतीय दर्शक आमतौर पर इसे देखने में रुचि नहीं दिखाते. भले ही कुछ लोग जिज्ञासा के कारण देखें, लेकिन पाकिस्तानी कलाकारों ने भारत में कभी व्यापक सफलता हासिल नहीं की. उन्होंने सुझाव दिया कि पाकिस्तानी कलाकारों को अपने फिल्म उद्योग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए बजाय इसके कि वे भारत में अवसर तलाशें. बाकी सरकार को तय करना चाहिए कि पाकिस्तानी फिल्मों को भारत में रिलीज किया जाए या उनके कलाकारों को यहां काम करने की अनुमति दी जाए.’
बता दें कि ‘अबीर गुलाल’ के टीजर में फवाद खान और वाणी कपूर के बीच की केमिस्ट्री की झलक मिलती है. इसमें फवाद को वाणी के साथ एक कार में गाते हुए दिखाया गया है, जो एक बरसाती लंदन की शाम में ट्रैफिक में फंसे हुए हैं. टीजर के अंत में वाणी मजाक में पूछती हैं, ‘क्या आप मुझसे फ्लर्ट कर रहे हैं?’ जिस पर फवाद मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, ‘क्या आप चाहती हैं कि मैं करूं?’ ये फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
[ad_2]
Source link