पीएम ने दिए ‘ऐतिहासिक फैसलों’ के संकेत, विपक्ष से बोले- रोने के लिए बहुत समय है Parliament special session 2023 live updates sansad ka vishesh satra bills listed loksabha election and vidhansabha chunav-national news

Parliament Special Session LIVE: संसद का विशेष सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में सरकार के इस फैसले को लेकर पहले ही बड़ी चर्चाओं का दौर जारी है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इस दौरान 4 विधेयकों को सूचीबद्ध किया गया है। खास बात है कि सरकार ने सत्र शुरू होने के एक दिन पहले ही यानी 17 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

सरकार का कहना है कि सोमवार को संसद का विशेष सत्र शुरू होने के बाद कार्यवाही को मंगलवार को नए भवन में ले जाया जाएगा। इस दौरान ‘संविधान सभा से शुरू हुई संसदीय यात्रा के 75 साल-उपलब्धियां, अनुभव, स्मरण एवं सीखें’ विषय पर चर्चा होगी। सोमवार से शुरू हो रहा यह सत्र पांच दिनों तक चलेगा। आगामी लोकसभा और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी इस सत्र को काफी अहम माना जा रहा है। संसद की कार्यवाही से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

कैसे बुलाए जाते हैं संसद के विशेष सत्र, किसके पास शक्ति; क्या कहता है संविधान

Mon, 18 Sep 2023 10:58 AM

Parliament Special Session LIVE: राज्यसभा में विशेष सत्र के दौरान बोल सकते हैं ये सांसद

सोमवार को सुबह 11 बजे संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से शुरुआत की संभावनाएं हैं। खबर है कि राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सुधांशु त्रिवेदी, डॉक्टर राधा मोहन अग्रवाल, भुवनेश्वर कलिता और लक्ष्मीकांत बाजपेयी सरकार की ओर से बात रख सकते हैं।

Mon, 18 Sep 2023 10:49 AM

Parliament Special Session LIVE: I.N.D.I.A गठबंधन विशेष सत्र में होगा शामिल

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस के सभी दलों ने संसद के विशेष सत्र में शामिल होने का फैसला किया है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि मॉनसून की तरह यह पांच दिवसीय सत्र भी हंगामेदार हो सकता है। खास बात है कि ऐलान के बाद से ही विपक्ष सरकार पर एजेंडा जारी नहीं करने पर घेर रहा था।

Mon, 18 Sep 2023 10:45 AM

Parliament Special Session LIVE: पीएम मोदी ने सत्र को बताया ऐतिहासिक

संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘यह सत्र छोटा है, लेकिन यह सत्र ऐतिहासिक फैसलों का सत्र है।’ इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज भी कसा, ‘रोने धोने के लिए और भी बहुत समय है।’ उन्होंने विपक्षी दलों के सांसदों से सत्र को सफल बनाने और सदन में समय देने की अपील की।

Mon, 18 Sep 2023 10:40 AM

Parliament Special Session LIVE: चंद्रयान-3 और जी-20 के जिक्र से हुई सत्र की शुरुआत

संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-3 और हाल ही में संपन्न हुए G-20 शिखर सम्मेलन का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘मून मिशन की सफलता चंद्रयान-3, हमारा तिरंगा फहरा रहा है। शिव शक्ति प्वाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है। तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है…।’ उन्होंने कहा, ‘जी-20 में भारत इस बात के लिए हमेशा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें। अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मति से डिक्लेरेशन ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रही हैं।’

Mon, 18 Sep 2023 10:19 AM

विशेष सत्र के अजेंडे में नहीं होगा पोल ऑफिसर्स बिल

विशेष सत्र के अजेंडे से अब सरकार ने चीफ इलेक्शन कमीश्नर एवं अदर इलेक्शन कमिश्नर अप्वाइंटमेंट एंड सर्विस बिल मुख्य चुनाव आयुक्तों, चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति एवं उनकी सेवा शर्तों से जुड़े बदलावों के लिए लाए जा रहे विधेयक को अजेंडे से बाहर कर दिया है। इस विधेयक में कहा गया था कि चुनाव आयुक्ति की नियुक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जिसमें एक कैबिनेट मंत्री और विपक्ष के नेता रहेंगे। इसके अलावा सेवा से जुड़े भी बदलाव किए जाने थे। 

Mon, 18 Sep 2023 10:09 AM

Parliament Special Session LIVE: कांग्रेस लगातार उठा रही है सवाल

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विशेष सत्र के साथ इतने सारे बिल पास करने की मंशा सरकार की क्यों हुई, इस बारे में सरकार को बताना चाहिए। विशेष सत्र एक मुद्दे को लेकर बुलाया जाता है और उसी पर चर्चा होती है, लेकिन इन्होंने खिचड़ी बना दी है…ये बहुत अटपटा लग रहा है।

Mon, 18 Sep 2023 09:58 AM

Parliament Special Session LIVE: विपक्ष पर सरकार का निशाना

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को कहा, ‘हमने अपना एजेंडा बताया है। आज संविधान सभा से लेकर आज तक 75 साल के हमारे अनुभव, यादें और सीख के बारे में चर्चा है। क्योंकि हमने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। देश को आगे कैसे लेकर जा सकते हैं, इस बारे में चर्चा करनी चाहिए।’

Mon, 18 Sep 2023 09:39 AM

Parliament Special Session LIVE: सुबह 11 बजे संसद में बोल सकते हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के विशेष सत्र के पहले ही दिन यानी सोमवार को लोकसभा में संबोधन देंगे। खबर है कि वह सुबह 11 बजे अपनी बात सदन में रख सकते हैं। विशेष सत्र के दौरान प्रश्नकाल को छोड़कर बाकी सभी संसदीय कार्यवाही पहले की भांति होगी। इस दौरान ‘संविधान सभा से शुरू हुई संसदीय यात्रा के 75 साल-उपलब्धियां, अनुभव, स्मरण एवं सीखें’ विषय पर चर्चा होगी।

Mon, 18 Sep 2023 09:30 AM

Parliament Special Session LIVE: नई संसद, नई पहचान

संसद की कार्यवाही मंगलवार से संसद की नई इमारत में होगी। लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, सभी सांसदों को समूह में तस्वीर खिंचवाने के लिए मंगलवार को सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर आमंत्रित किया गया है। सांसदों को संसद की नई इमारत में दाखिल होने के लिए नया पहचान पत्र जारी किया गया है।

Mon, 18 Sep 2023 09:02 AM

Parliament Special Session LIVE: महिला आरक्षण के समर्थन में रहे हैं भाजपा और कांग्रेस

पिछले कुछ हफ्तों में, बीजू जनता दल (बीजद) और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सहित कई दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने की मांग की है, जबकि कांग्रेस ने भी रविवार को हैदराबाद में अपनी कार्य समिति की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया। खास बात है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस लंबे समय से इस बिल का समर्थन करते रहे हैं।

Mon, 18 Sep 2023 08:35 AM

Parliament Special Session LIVE: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे अपनी बात

संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत सोमवार से होने जा रही है। अब खबर है कि पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में अपनी बात रख सकते हैं। खास बात है कि इससे पहले संपन्न हुए संसद के मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष लगातार पीएम मोदी से सदन में उपस्थित होकर मणिपुर मुद्दे पर बयान जारी करने की मांग करता रहा।

Mon, 18 Sep 2023 08:09 AM

Parliament Special Session LIVE: क्या पेश किया जाएगा महिला आरक्षण बिल?

यह विधेयक 2010 में राज्यसभा में पारित हो चुका है लेकिन लोकसभा में पारित होना बाकी है। इस विधेयक का सभी दल समर्थन करते हैं लेकिन कई दलों की इसमें अपनी शर्ते हैं। कुछ दल चाहते हैं कि महिलाओं को संसद और विधानसभाओं में जो 33 फीसदी आरक्षण दिया जाए, उसमें आरक्षण का प्रावधान किया जाए। यानी उसमें अजा, जजा तथा ओबीसी महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की जाएं। इसके चलते यह लंबित है।

Mon, 18 Sep 2023 07:56 AM

चीफ इलेक्शन कमीश्नर एवं अदर इलेक्शन कमिश्नर अप्वाइंटमेंट एंड सर्विस बिल- Chief Election Commissioner and other Election Commissioners (Appointment, Conditions of Service and Term of Office) Bill, 2023

चीफ इलेक्शन कमीश्नर एवं अदर इलेक्शन कमिश्नर अप्वाइंटमेंट एंड सर्विस बिल मुख्य चुनाव आयुक्तों, चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति एवं उनकी सेवा शर्तों से जुड़े बदलावों के लिए लाया जा रहा है। पीएम की अध्यक्षता में विपक्ष के नेता एवं एक कैबिनेट मंत्री वाली चयन समिति की सिफारिश पर राष्ट्रपति मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्त करेंगी। साथ ही सेवा से जुड़े बदलाव भी किए गए हैं।

Mon, 18 Sep 2023 07:48 AM

एडवोकेट एमेंडमेंट बिल 2023- Advocates (Amendment) Bill, 2023

विधेयक तीन अगस्त को राज्यसभा में पारित हुआ था तथा 4 अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया था। इसमें कोर्ट परिसर में दलालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रावधान किए गए हैं तथा यह 1961 में बने एडवोकेट कानून की जगह लेगा।

Mon, 18 Sep 2023 07:31 AM

प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन आफ पीरियोडिकल्स बिल 2023- Press and Registration of Periodicals Bill, 2023

यह विधेयक भी राज्यसभा से पारित होने के बाद चार अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया था। इसमें 1867 में बने कानून प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ बुक्स एक्ट को समाप्त कर उसकी जगह नया विधेयक लाया जा रहा है। नये विधेयक में बिना पंजीकरण के समाचार पत्र या पाक्षिक के प्रकाशन करने पर जुर्माना या अधिकतम छह महीने तक की सजा का प्रावधान किया गया है।

Mon, 18 Sep 2023 07:01 AM

पोस्ट आफिस बिल 2023- Post Office Bill, 2023

यह विधेयक 10 अगस्त को राज्यसभा में पेश किया जा चुका है। इसे पोस्ट आफिस को वर्तमान जरूरतों के हिसाब से तैयार करने के लिए लाया गया है। यह भारतीय डाकघर अधिनियम, 1898 की जगह लेता है।

Mon, 18 Sep 2023 06:40 AM

Parliament Special Session LIVE: ये चार अहम बिल होंगे पेश

संसद के इस विशेष सत्र के दौरान चार विधेयक चर्चा और पारित करने के लिए पेश किए जा सकते हैं। इनमें एडवोकेट एमेंडमेंट बिल 2023, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन आफ पीरियोडिकल्स बिल 2023, पोस्ट आफिस बिल 2023 और चीफ इलेक्शन कमीश्नर एवं अदर इलेक्शन कमिश्नर अप्वाइंटमेंट एंड सर्विस बिल का नाम शामिल है।

Mon, 18 Sep 2023 06:33 AM

Parliament Special Session LIVE: संसद के विशेष सत्र पर क्या बोला विपक्ष

संसद के विशेष सत्र पर कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ‘हमारी संसदीय परंपरा और प्रक्रिया में कहा गया है कि सदस्यों को विधेयक का मसौदा और सरकारी कामकाज दिखाया जाना चाहिए…जब कोई विशेष सत्र बुलाया जा रहा हो तो सदस्यों को कामकाज के बारे में पहले से बताया जाना चाहिए…यह पहली बार है इस बार इस सत्र में कोई प्रश्नकाल या शून्यकाल नहीं होगा।’

Mon, 18 Sep 2023 06:28 AM

Parliament Special Session LIVE: मॉनसून की तरह विशेष सत्र के भी हंगामेदार रहने के आसार

संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले रविवार को रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में विपक्ष की ओर से महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने की मांग रखी गई। हालांकि सत्र का एजेंडा सरकार जारी कर चुकी है लेकिन इसके बावजूद विशेष सत्र बुलाए जाने के कारणों को लेकर विपक्ष अभी भी आश्वस्त नहीं है। पिछले सत्रों की तरह इसके भी हंगामेदार रहने की संभावना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *