[ad_1]
मुंबईः फरवरी 2022 में, विक्रांत मैसी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. कपल ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में ही सात फेरे लिए और सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की. अब शादी के एक साल से ज्यादा होने के बाद कपल ने फैंस के साथ खुशखबरी भी शेयर कर दी है. विक्रांत और शीतल जल्दी ही इस दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे. पिछले एक हफ्ते से ऐसी खबरें आ रही थीं कि विक्रांत मैसी माता-पिता बनने जा रहे हैं. मिर्जापुर अभिनेता ने खुद ही इस खुशखबरी की पुष्टि की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को बताया है कि अब वह दो से तीन होने जा रहे हैं.
विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी खुशी झलक रही है. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर दिल छू लेने वाली पोस्ट के साथ पत्नी शीतल ठाकुर की प्रेग्नेंसी की खबर की पुष्टि की. रविवार को उन्होंने अपनी पार्टनर शीतल ठाकुर के साथ शादी की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “नई शुरुआत” पोस्ट के साथ एक टेक्स्ट भी था जिसमें लिखा था, वी आर एक्सपेक्टिंग (हम माता-पिता बनने जा रहे हैं)! बेबी 2024 में आ रहा है.”
विक्रांत के गुड न्यूज शेयर करते ही अभिनेता के फैंस और सेलिब्रिटी दोस्तों ने उन्हें बधाईयां देना शुरू कर दिया. गौहर खान ने विक्रांत को बधाई देते हुए लिखा- ‘गॉड ब्लेस, बहुत-बहुत बधाई.’ कृति खरबंदा ने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बधाई हो.’ इसके अलावा मौनी रॉय, नेहा धूपिया, मेड इन हेवन में विक्रांत की को-स्टार रहीं शोभिता धुलिपाला ने भी अभिनेता को बधाई दी है.
विक्रांत मैसी का पोस्ट.(फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @vikrantmassey)
बता दें, विक्रांत और शीतल की मुलाकात ALT बालाजी के वेब शो ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल’ के सेट पर हुई थी. दोनों इस शो में लीड रोल प्ले कर रहे थे. इसी शो के दौरान दोनों को प्यार हुआ और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. नवंबर 2019 में कपल ने प्राइवेट सेरेमनी में इंगेजमेंट कर ली और फिर 2022 में शादी के बंधन में बंध गए. विक्रांत और शीतल दोनों अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं.
.
Tags: Bollywood, Bollywood actors, Entertainment, Vikrant Massey
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 14:54 IST
[ad_2]
Source link