[ad_1]
रितिका तिवारी/भोपाल: यह कहवात तो आपने सुनी होगी कि अगर कुछ ठान लिया जाएं, तो कोई भी काम मुश्किल नही होता. ऐसी ही एक मिसाल भोपाल के जाने माने डॉक्टर प्रशांत त्रिपाठी की हैं, जो कि एक अच्छे डॉक्टर के साथ-साथ एक अच्छे कलाकार भी हैं. बता दें, प्रशांत ने सेल्फी जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. अलग-अलग किरदार को बखूबी निभाकर, उन्होंने लोगों के लिए एक मिसाल तय की है. खास बात यह है कि वो काम के साथ अपने पैशन को भी फॉलो करते हैं और सकारात्मकता के साथ अपनी जिंदगी को जीते हैं.
कैसे हुई फिल्मों में शुरुआत
प्रशांत पेशे से एक डॉक्टर है. जिनको बचपन से ही एक एक्टर बना था. लेकिन, परिवार के कहने पर प्रशांत ने डॉक्टर बनने की ठानी और उसी दिशा में मेहनत की. एक सफल डॉक्टर बनने के बाद, उन्होंने अपनी हॉबी पर गौर दिया, फिर क्या था, एक्टिंग की चाह ने एक बार फिर से ट्राई करने को कहा. तभी कई सारे ऑडिशन देने के बाद प्रशांत का चयन सावधान इंडिया के लिए हुआ. धीरे-धीरे इनका अभिनय डायरेक्टरों को पसंद आने लगा और इन्हे बड़ी बड़ी फिल्मों के ऑफर आने लगे. प्रशांत ने अक्षय कुमार की हाल में आई फिल्म सेल्फी में भी काम किया है. साथ ही उनकी आगमी फिल्म लाहौर और शो स्टॉपर है. जिसमे इनकी मुख्य भूमिका देखने को मिलेगी.
युवाओं के लिए खास सन्देश
प्रशांत ने यूथ के लिए संदेश दिया है कि हर कोई यूनीक है. हर किसी को भगवान ने अलग बनाया है. आप खुद को पहचान, ज़िंदगी में परिश्रम कीजिए. परिश्रम से सफलता जरूर मिलती है. सपनो को पूरा करने का कोई शॉर्टकट नही है. मेहनत और रिस्क लेने से ही आप सपनो की उड़ान भर सकते है.
ऐसे होंगे सपने साकार
अगर आप कोई सपना देखते हैं और उस सपने को पूरा करने के लिए मेहनत करते है, तो आप सफलता जरूर पाएंगे. साथ ही, डॉक्टर प्रशांत ने यूथ के लिए सलाह दी कि अगर आपका कोई सपना है तो एक दिन में 3 बार डेढ़ मिनट के लिए उस विजन पर काम करना होगा. अगर ऐसा करते हैं, तो सोने के समय सब काउंसियस माइंड काम करता है और वो सफलता दिलाने में आपकी मदद करता है.
.
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 13:35 IST
[ad_2]
Source link