थरथराते हाथ, अजीब-गरीब एक्सप्रेशन, भीड़ में फंसीं बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं फराह खान, बिगड़ गई हालत

[ad_1]

मुंबईः गणेश उत्सव चल रहा है, ऐसे में मुंबई में ‘लालबाग के राजा’ के दर्शन को हर रोज भीड़ उमड़ रही है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. बप्पा के आते ही शाहरुख खान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, बप्पा के दर्शन करने पहुंचे, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए. हालांकि, तमाम सेलिब्रिटी सिक्योरिटी के साथ बप्पा के दर्शन के लिए गए, क्योंकि बप्पा के दर्शन के लिए पंडाल में हर साल भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में सेलेब्स के लिए VVIP व्यवस्था कराई है. लेकिन, सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लालबाग के राजा के दर्शक करने पहुंचे सोनू सूद, शेखर सुमन सहित फराह खान जैसे सितारे आम लोगों की भीड़ में नजर आ रहे हैं.

हालांकि, फराह खान के लिए बिना सिक्योरिटी, बिना बॉडीगार्ड के आम लोगों के साथ बप्पा के दर्शन करने का फैसला उन पर महंगा पड़ता दिखा. बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं डायरेक्टर-कोरियोग्राफर श्रद्धालुओं की भीड़ में फंस गईं. वूम्प्ला की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो फराह खान को गणपति पंडाल में भीड़ में फंसे देखा जा सकता है. वीडियो में फराह अपनी टीम के साथ प्रतिष्ठित गणपति पंडाल में नजर आ रही हैं. जिसमें उनके चारों ओर भीड़ है. ऐसे में उनकी टीम उन्हें भीड़ से बचाती दिखी. इस दौरान सोनू सूद और शेखर सुमन जैसे स्टार्स भी पंडाल में भीड़ के बीच दिखाई दिए.

वूम्प्ला द्वारा शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में फराह कुछ कांपती-थरथराती सी दिखाई दे रही हैं. वहीं उनकी टीम ने उन्हें थामे और भीड़ से निकलने में उनकी मदद करते देखा जा सकता है. वीडियो में लग रहा है, जैसे फराह भीड़ के चलते काफी परेशान हो गईं और उनकी हालत बिगड़ गई. हालांकि, वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए फराह ने बताया कि वह आम लोगों की तरह शांति से बिना किसी का ध्यान खींचे बप्पा के दर्शन करना चाहती थीं. लेकिन, यहां उन्होंने बहुत ज्यादा धक्का-मुक्की का अनुभव किया. साथ ही फराह ने बताया कि वह पूरी तरह ठीक हैं.

फराह ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘वहां बहुत ज्यादा भीड़ थी. मैं शांति से दर्शन करना चाहती थी. मैं पूरी तरह से ठीक हूं. बस वहां बहुत लोग थे, जो धक्का-मुक्की कर रहे थे.’ बता दें, मुंबई में गणपति उत्सव में ‘लालबाग के राजा’ के पंडाल में भारी भीड़ लगती है. हर साल की तरह इस साल भी बप्पा के दर्शन के लिए कई सितारे पहुंचे. इनमें शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, फुकरे 3 की टीम, शिल्पा शेट्टी और सोनू सूद की टीम सहित कई अन्य सितारे शामिल हैं.

Tags: Bollywood, Entertainment, Farah khan, Lalbaugcha Raja



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *