देसी-पटल

मनोरंजन के साथ जानकारी

टोरंटो प्लेन क्रैश: डेल्टा एयरलाइंस हादसा, पायलट ने कैद किया मंजर


Last Updated:

Delta Airline Crash: टोरंटो के पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टचडाउन करते ही डेल्‍टा एयरलाइंस का प्‍लेन आग के गोले में तब्‍दील हो गया. देखते ही देखते यह प्‍लेन पूरी तरह से खाक हो गया. इस हादसे में करीब 18 पैसेंज…और पढ़ें

जमीन छूते ही आग का गोला बना एयरक्राफ्ट, फिर... पायलट ने कैद किया खौफनाक मंजर

हाइलाइट्स

  • डेल्टा एयरलाइंस का प्लेन टचडाउन पर आग का गोला बना.
  • हादसे में 18 पैसेंजर गंभीर रूप से घायल हुए.
  • खराब मौसम को हादसे की वजह माना जा रहा है.

Delta Airline Crash: सोमवार दोपहर टोरंटो के पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए प्‍लेन क्रैश का खौफनाक वीडियो सामने आया है. सामने से आ रही फ्लाइट के कैप्‍टन द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह डेल्‍टा एयरलाइंस का यह प्‍लेन रनवे छूते ही आग के गोले में तब्‍दील हो गया. कुछ ही सेकेंडों के बाद धुएं के गुबार में एयरक्राफ्ट पूरी तरह से खो गया.

जानकारी के अनुसार, डेल्‍टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 ने मिनेसोटा के मिनियापोलिस एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. इस प्‍लेन में कुल 80 लोग मौजूद थे, जिनमें 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर शामिल हैं. यह प्‍लेन स्‍थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 3:30 बजे टोरंटो पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था. इस प्‍लेन को जिस रनवे पर लैंड करना था, वह रनवे पूरी तरह बर्फ की चादर से ढंका हुआ था.

180 डिग्री मे पलटा एयरक्राफ्ट और फिर…
प्‍लेन क्रैश से जुड़े इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि यह प्‍लेन बड़ी तेजी से रनवे की तरह बढ़ा और टचडाउन करते ही आग की लपटों से घिर गया. कोई कुछ समझता, इससे पहले प्‍लेन 180 डिग्री में पटल गया और बर्फ से ढ़के रनवे पर घिसटता हुआ चला गया. इसके बाद, प्‍लेन के चारों तरफ धुंए का गुबार उठा और सबकुछ इस धुएं में समा गया. इस हादसे में प्‍लेन के दोनों विंग टूट कर अगल गिर गए.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *