जो है अरबों-खरबों का मालिक, वो खरीद सकता है ये परफ्यूम, होश उड़ा देगा दाम, खाली बोतल भी करोड़ों की!

[ad_1]

दुनियाभर में ज्यादातर लोगों को परफ्यूम पसंद है. ऐसे में कोई लोकल ब्रांड का परफ्यूम इस्तेमाल करता है, जो काफी सस्ता पड़ता है, तो कुछ ऐसे लोग हैं, जो खुद के लिए स्पेशल परफ्यूम तैयार करवाते हैं. इसके लिए अच्छी-खासी रकम भी खर्च करते हैं. आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे परफ्यूम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खरीदने के लिए अरबों-खरबों रुपए का मालिक होना जरूरी है. दाम सुनकर आपके भी होश उड़ जाएं. हम जिस परफ्यूम की बात कर रहे हैं, उसे एक खास व्यक्ति के लिए बनाया गया था, जिसका डिब्बा भी करोड़ों रुपए का था. इस परफ्यूम को फ्रांसीसी कंपनी मॉरेले, पेरिस द्वारा विकसित किया गया था, जिसका नाम ले मोंडे सुर मेसुर है.

5 किलोग्राम के इस परफ्यूम को एक गुमनाम खरीदार को लगभग 15 करोड़ रुपए में बेचा गया था. इस परफ्यूम में उस खरीदार ने खुद की खुशबू डिजाइन की थी. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर बोतल कैसे करोड़ों रुपए की हो गई? ऐसे में आपको बता दें कि 5 किलो के इस परफ्यूम के डिब्बे को विशेष तौर पर डिजाइन किया गया था, जिसमें 2 किलो सोना इस्तेमाल हुआ था. इसके अलावा 1 हजार हीरे भी जड़े गए थे. लेकिन ये खरीदार कौन था, इसकी जानकारी कभी उजागर नहीं हो पाई.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस विशेष परफ्यूम को बनाना भी काफी कठिन होता है. बताया जाता है कि अगर इस तरह के परफ्यूम को बनाना हो तो उसके लिए 1 साल तक 35 लोगों को काम करने की आवश्यकता होती है. परफ्यूम के बेहतर फ्रेगनेंस के साथ-साथ उसके डिब्बे को भी बेहतर तरीके से डिजाइन करना होता है. देखने में ही इससे लग्जरी की फीलिंग आती है. हालांकि, ये तो विशेष डिमांड पर बनाई गई दुनिया की सबसे महंगी परफ्यूम है, लेकिन एक ऐसा परफ्यूम भी है, जिसे हर कोई खरीद सकता है. लेकिन उसका दाम भी करोड़ों में है.

इस परफ्यूम को क्लाइव क्रिश्चियन कंपनी ने पुरुषों के लिए बनाया था, जिसका नाम इंपीरियल मेजेस्टी परफ्यूम है. वहीं, इसके बोतल को प्रतिष्ठित फ्रांसीसी कंपनी बैकारेट द्वारा निर्मित किया गया था. ये बोतल परफ्यूम को और विशिष्ट बनाते हैं, साथ ही लग्जरियस लुक देते हैं. क्लाइव क्रिश्चियन ने इस परफ्यूम के कुल 10 बोतल बनाए, जिसमें एक की कीमत 3 करोड़ 64 लाख रुपए से ज्यादा थी. इस परफ्यूम के बोतल भी काफी महंगे थे, जिसे बनाने में अद्भुत कौशल का इस्तेमाल किया गया था.

Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, List of most expensive, OMG, Weird news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *