जब 3 दिनों तक दर्शकों को तरसती रही फिल्म, चौथे दिन पकड़ी धुआंधार रफ्तार, ‘शोले’ को दी कड़ी टक्कर, कमा डाले करोड़ों

[ad_1]

नई दिल्ली. साल 1975 हिंदी फिल्मों के बेहतरीन सालों में से एक है. इस साल रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शोले’ रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स-ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. इस फिल्म की अपार सफलता तो जग जाहिर है, लेकिन आज हम ‘शोले’ की नहीं, बल्कि इसी साल रिलीज हुई एक दूसरी फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं. आज यहां एक ऐसी फिल्म की चर्चा कर रहे हैं जिसकी रिलीज की दर्शकों को कानों कान खबर तक नहीं हुई थी. यहां तक सिनेमाघरों के मालिक भी फिल्म को पर्दे पर लगा भूल गए थे कि बीते शुक्रवार को उन्होंने कोई फिल्म भी लगाई है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन आप मानें या ना मानें, ये सच है. 

‘जय संतोषी मां’ जब रिलीज हुई थी तो लगातार तीन दिनों तक सिनेमाघर दर्शकों के लिए तरसते रह गए थे. दिनभर में मुश्किल से फिल्म की कमाई 100 रुपये तक पहुंचती थी. 3 दिनों तक पाई-पाई के लिए संघर्ष करने के बाद रिलीज के पहले सोमवार से फिल्म ने ऐसी धुआंधार रफ्तार पकड़ी कि फिल्म को रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया था. इस फिल्म ने दर्शकों पर ऐसा असर डाला कि जहां-जहां ये फिल्म लगती वहां दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ता.

53 साल पहले आई फिल्म, शूटिंग के वक्त ‘ड्रीम गर्ल’ के छूट गए थे पसीने, 8 करोड़ कमाकर ब्लॉकबस्टर साबित हुई मूवी

थिएटर्स में पूजा का सामान लेकर पहुंचते थे दर्शक
महीनों तक ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा और इस कम बजट फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर रमेश सिप्पी की ‘शोले’ को भी जबरदस्त टक्कर दे डाली थी. ‘जय संतोषी मां’ को लेकर दर्शकों के बीच ऐसा माहौल बना था कि वह सिनेमाघरों में जूते-चप्पल उतार कर और पूजा-आराधना का सामान लेकर जाया करते थे. 25 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर लाखों नहीं बल्कि करोड़ों छापे थे. इस फिल्म ने दुनियाभर में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन दर्ज किया था.

खूबसूरती में दी ऐश्वर्या राय को टक्कर, शाहरुख-सलमान भी नहीं बचा सके करियर, कहां गुम हैं संजय कपूर की एक्ट्रेस

एक्ट्रेस को मान बैठे थे भगवान
फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच कुछ ऐसी श्रद्धा थी कि ऑडियंस ’जय संतोषी मां’ में संतोषी मां के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस अनीता गुहा को सच की संतोषी मां मानने लगे थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस के घर के बाहर उनके दर्शन के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती थी.

Tags: Amitabh bachchan, Entertainment news., Entertainment Special

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *