01
नई दिल्ली. साल 2023 में शाहरुख खान ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी, जिन्होंने पर्दे पर खूब धूम मचाई. किंग खान ने पर्दे पर अकेले 2100 करोड़ की कमाई कर साउथ के पूरे बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था. साल 2023 में जिन फिल्मों की सबसे ज्यादा चर्चा रहीं, उनमें से कुछ फिल्म थी, जो अपनी कमाई के कारण चर्चाओं में रही. कुछ करोड़ों के बजट होने के बाद भी महा फ्लॉप रहीं. 600 करोड़ी एक फिल्म आई, जिसका नाम था ‘आदिपुरुष’ छपरी डायलॉग्स और खराब जीएफएस के कारण सुर्खियों में रही. इस सुपर फ्लॉप फिल्म के बाद निर्देशन नितेश तिवारी ने एक फिल्म का घोषणा की, जिसके लेकर फैंस अब काफी एक्साइटेड हैं.