देसी-पटल

मनोरंजन के साथ जानकारी

कैसी है पोप फ्रांसिस की हालत, डॉक्टर ने दिया बड़ा अपडेट, मौत से पहले ही तैयार कब्र…


Last Updated:

Pope Francis Health Update: पोप फ्रांसिस निमोनिया से ग्रस्त होकर अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर नहीं हैं. डॉक्टरों के अनुसार, वह अगले सप्ताह तक अस्पताल में रहेंगे. स्विस गार्ड उनके अंतिम संस्कार की रिहर्…और पढ़ें

कैसी है पोप फ्रांसिस की हालत, डॉक्टर ने दिया बड़ा अपडेट, पहले से ही तैयार कब्र

पोप फ्रांसिस की हालत को लेकर डॉक्टर ने बड़ा अपडेट दिया है. (फोटो Reuters)

हाइलाइट्स

  • पोप फ्रांसिस निमोनिया से ग्रस्त, अस्पताल में भर्ती हैं.
  • डॉक्टरों के अनुसार पोप अगले सप्ताह तक अस्पताल में रहेंगे.
  • स्विस गार्ड ने पोप के अंतिम संस्कार की रिहर्सल की.

Pope Francis Health Update: कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस इस समय अस्पताल में भर्ती हैं. कल खबर आई थी कि उनके अंतिम संस्कार को लेकर स्विस गार्ड ने रिहर्सल तक कर ली है. वहीं अब पोप फ्रांसिस की हालत को लेकर डॉक्टर ने बड़ा अपडेट दिया है. पोप फ्रांसिस का इलाज कर रहे डॉक्टरों में से एक ने शुक्रवार को कहा कि 88 वर्षीय पोप, जिन्हें निमोनिया है, खतरे से बाहर नहीं हैं. डॉक्टर ने आगे कहा कि संभवतः “कम से कम अगले सप्ताह तक” अस्पताल में रहेंगे.

प्रोफेसर सर्जियो अल्फिएरी ने कहा कि पोप की हालत “थोड़ी बेहतर” है. पोप फ्रांसिस को 14 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुरू में डॉक्टरों ने ब्रोंकाइटिस की पुष्टि की थी, लेकिन बाद में उनकी स्थिति और खराब हो गई. जांच के दौरान पता चला कि उन्हें फेफड़ों में इंफेक्शन के साथ-साथ डबल निमोनिया भी हो गया है.

पढ़ें- पोप के मरने से पहले ही अंतिम संस्कार का रिहर्सल, कब्र-ताबूत दोनों तैयार, हैरान कर देगी ये खबर

डॉक्टर ने बताया पोप को क्यों नहीं भेज रहे घर?
रोम के जेमेली अस्पताल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर ने कहा, ‘सवाल है, क्या पोप खतरे से बाहर हैं? नहीं, पोप खतरे से बाहर नहीं हैं. अगर हम उन्हें सांता मार्टा (वेटिकन में उनका घर) भेजते हैं, तो वह पहले की तरह काम करना शुरू कर देंगे. इसलिए हम उन्हें यहां रख रहे हैं. अभी, वह अस्पताल में हैं, कम से कम अगले सप्ताह तक.’

पोप ने तैयार करवा रखा है कब्र
पोप ने पहले खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी कब्र ‘पहले ही तैयार कर ली है’. लेकिन उनकी कब्र और ताबूत का स्थान परंपरा से अलग होगा. वहीं कल खबर आई थी कि 88 वर्षीय पोप की सुरक्षा करने वाले स्विस गार्ड उनके अंतिम संस्कार की रिहर्सल कर रहे हैं. इसके सदस्यों को कर्फ्यू के तहत रखा गया है, क्योंकि वे ‘पोंटिफ की मृत्यु की तैयारी’ कर रहे हैं.

कौन हैं पोप फ्रंसिस?
पोप फ्रांसिस अर्जेंटीना के एक जेसुइट पादरी हैं, वो 2013 में रोमन कैथोलिक चर्च के 266वें पोप बने थे. उन्हें पोप बेनेडिक्ट सोलहवें का उत्तराधिकारी चुना गया था. पोप फ्रांसिस बीते 1000 साल में पहले ऐसे इंसान हैं जो गैर-यूरोपीय होते हुए भी कैथोलिक धर्म के सर्वोच्च पद पर पहुंचे.

homeworld

कैसी है पोप फ्रांसिस की हालत, डॉक्टर ने दिया बड़ा अपडेट, पहले से ही तैयार कब्र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *