‘कृष 4’ में प्रियंका चोपड़ा निभाएंगी प्रिय मेहरा का किरदार

[ad_1]

Last Updated:

ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कृष 4’ में प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन की जोड़ी फिर से नजर आने वाली है. इस फिल्म से एक्ट्रेस फिर से वापसी कर रही है, जहां वह प्रिया मेहरा की भूमिका नजर आएंगी. ऋतिक रोशन इस फिल्…और पढ़ें

फिर धमाल मचाएगी ऋतिक रोशन- प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी, फैंस को है इंतजार

क्या फिर से फैंस को हैरान करेगी ये जोड़ी

हाइलाइट्स

  • ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ में प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी.
  • फिल्म का निर्देशन ऋतिक रोशन करेंगे.
  • ‘कृष 4’ में ‘कोई मिल गया’ के 23 साल बाद जादू की वापसी होगी.

नई दिल्ली. ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. खासतौर पर तब से जब यह सामने आया है कि फिल्म के निर्देशन की कमान भी ऋतिक संभालने वाले हैं. . अब तक की रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा को ऋतिक की निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर नजर आने वाली है.

इससे पहले ‘कृष’ और ‘कृष 3’ में भी प्रियंका ने ऋतिक के साथ काम किया था. ‘कृष 4’ में प्रिय मेहरा का किरदार फिर से निभाने को लेकर भी वह काफी एक्साइटेड हैं. इतना ही नहीं प्रियंका चोपड़ा उनके विजन से काफी इंप्रेस हैं. खबर है कि प्रियंका चोपड़ा ऋतिक रोशन की निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘कृष 4’ में प्रिय मेहरा का किरदार निभाएंगी. आइए जानते हैं और भी जानकारी!

‘मैं तुम्हें काम दूंगा’, लेकिन मेरे साथ सोना होगा’, 150 ऑडिशन देकर हुईं रिजेक्ट, फिर डायरेक्टर ने दिया ऐसा ऑफर

फिल्म का हिस्सा बनकर प्रियंका भी हैं एक्साइटेड
हाल ही में पिंकविला ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि ऋतिक रोशन और आदित्य चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा को ‘कृष 4’ की फीमेल लीड के रूप में फाइनल कर लिया है. एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, ‘ऋतिक और प्रियंका की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. उनकी वर्क रिलेशनशिप बेहतरीन है. प्रियंका के लिए ‘कृष 4’ में शामिल होना एक आसान डिसीजन था, क्योंकि कहानी ‘कोई मिल गया’ से ‘कृष’, ‘कृष 3′ और अब चौथे भाग तक के किरदारों की जर्नी को जारी रखती है. अभिनेत्री ऋतिक रोशन की इस फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने को लेकर काफी एक्साइटेड हुईं और उन्हें फिल्म के निर्देशन की चुनौतियों को संभालते देख बहुत खुशी हुई.’

23 साल बाद होगी जादू की वापसी
फिलहाल, ‘कृष 4’ का प्री-प्रोडक्शन काम YRF में चल रहा है, और एक VFX टीम इस सुपरहीरो फिल्म के प्री-विजुअलाइजेशन पर काम कर रही है. वहीं, ऋतिक अपने लेखकों की टीम और आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर स्क्रिप्ट को फाइनल करने में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग 2026 की पहली तिमाही में शुरू होने की बात सामने आई है. ‘कृष 4’ में ‘कोई… मिल गया’ के 23 साल बाद जादू की वापसी भी होगी.

बता दें कि प्रियंका और ऋतिक के फैंस के लिए ये खबर किसी गुड न्यूज से कम नहीं, सभी दोनों को एक बार फिर स्क्रीन पर साथ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इससे पहले, उन्होंने ‘अग्निपथ’, ‘कृष’ और ‘कृष 3’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

homeentertainment

फिर धमाल मचाएगी ऋतिक रोशन- प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी, फैंस को है इंतजार

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *