कमाई की किंग हैं ये 5 फिल्में, 7 हजार करोड़ का कर चुकी हैं कलेक्शन, 1 फिल्म का तो आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड?

[ad_1]

मुंबई. बॉलीवुड में 1 दौर था जब फिल्मों का कलेक्शन इस बात ये तय होता था कि फिल्म कितने दिनों तक सिनेमाघरों में टिकी रहती है. सिल्वर जुबली और गोल्डन जुबली मनाने वाली फिल्मों को सुपरहिट माना जाता था. लेकिन अब फिल्म रिलीज के साथ ही कलेक्शन के आंकड़े लोगों के कानों में तैरने लगते हैं. हम आपको बताते हैं ऐसी 5 फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान लाईं कि नोटों की बारिश होने लगी.

1-दंगल (Dangal): आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल साल 2016 में रिलीज हुई थी. हरियाणा की पहलवान बहनों गाती और बबीता के साथ उनके पिता महावीर फोगाट की जिंदगी पर बनी ये फिल्म पूरी दुनिया में पसंद की गई. चीन और जापान में इस फिल्म की कमाई ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. IMDB के मुताबिक दंगल फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1924 करोड़ रुपये कमाए थे. आमिर खान की ये फिल्म आज भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में टॉप पर बनी हुई है. फिल्म की कुल कमाई साउथ अफ्रीका के देश बुरंडी की जीडीपी से भी ज्यादा है.

2-बाहुबली: द कन्क्लूजन (Baahubali 2: The Conclusion): एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2015 में रिलीज हुई थी. बाहुबली पहली ऐसी साउथ की फिल्म थी जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसी फिल्म ने साउथ के सिनेमा को हिंदी लैंड में भी जगह दिलाई. इसी फिल्म की बदौलत आज साउथ की फिल्मों के लोग दीवाने हो गए हैं. बाहुबली फिल्म का अगला पार्ट ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ 2017 में रिलीज हुआ और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1749 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. साथ ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में दूसरे नंबर पर बनी हुई है.

3-आरआरआर (RRR): साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म आरआरआर ने भी बॉक्स ऑफिस पर हंगामा काट दिया था. एसएस राजामौली की इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया. साथ ही कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए थे. आरआरआर ने वर्ल्ड वाइड 1234 करोड़ रुपयों की कमाई कर सभी के होश उड़ा दिए थे. साथ ही इस हिस्टोरिक एक्शन ड्रामा की धूम अमेरिका तक पहुंची थी. अमेरिका के सिनेमाघरों में भी दर्शकों ने इस फिल्म के फाइट सीन्स पर जमकर तालियां पीटीं थीं.

4-केजीएफ चेप्टर-2 (K.G.F: Chapter 2): 2018 में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ ने एक्टर यश को सुपरस्टार बना दिया था. फिल्म को पूरे देश में खूब पसंद किया गया. साथ ही इस फिल्म की खूब चर्चा रही. डायरेक्टर पारशनाथ नील की इस फिल्म केजीएफ के दूसरे पार्ट का दर्शक कई साल इंतजार करते रहे. 2022 में इसका इसका अगला पार्ट रिलीज हुआ और धूम मच गई. केजीएफ-2 ने वर्ल्ड वाइड 1207 करोड़ रुपयों की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया था. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में केजीएप चेप्टर-2 चौथे नंबर पर है.

5-पठान ( Pathaan): शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान इसी साल रिलीज हुई थी. रिलीज से पहले विवादों में घिरी रही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका काट गई. पठान ने वर्ल्ड वाइड 1046 करोड़ रुपयों की कमाई कर आलोचकों का मुंह बंद करा दिया. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म सुपरहिट रही. साथ ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में पांचवे नंबर पर जगह बनाने में सफल रही.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *